बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। इसके साथ ही शाहरुख खान के परिवार का हर एक सदस्य चर्चा में रहता है। शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अक्सर ही लाइमलाइट में बने रहते हैं। आर्यन खान ने अभी तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है बावजूद इसके उनकी फैन फॉलोइंग काफी जोरदार है। साजिद खान के फैन उन्हें जल्द ही किसी न किसी फिल्म में देखना चाहते हैं। गौरतलब है कि आर्यन खान से जुड़ी कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल होती है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर जो आर्यन खान का वीडियो आया है उसने बड़ा ही हंगामा काटा हुआ है। गौरतलब है कि आर्यन खान के अब तक जितने भी वीडियो और फोटो आई है उन्हें देखने के बाद उनकी इमेज लोगों के बीच एक एंग्री यंग मैन की बन चुकी है।
ऐसे में जब भी आर्यन की तस्वीरें वायरल होती है तो लोग यही सवाल पूछते हैं कि आर्यन कभी हंसते क्यों नहीं। इसी बीच जो वीडियो अब सामने आया है उसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीं नहीं होगा। गौरतलब है कि जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह एक पुराना वीडियो है और किसी मैच के दौरान का लग रहा है। इस मैच में आर्यन खान के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों एक साथ बैठे हैं और वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्यन खान अनन्या पांडे से काफी बातें कर रहे हैं।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो में आर्यन खान का मूड काफी अच्छा लग रहा है और उनके चेहरे पर इस्माइल भी देखी जा सकती है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया लोग जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं और इससे ज्यादा बार इसे देखा जा चूका हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले आर्यन खान और अनन्या पांडे का एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमे किसी इवेंट के दौरान आर्यन खान ने अनन्या को इग्नोर किया था। एक बार करण जौहर ने अपने शो में अनन्या से सवाल किया था- क्या बड़े होते हुए तुम लोगों में से किसी को आर्यन खान पर क्रश नहीं हुआ? जवाब में अनन्य़ा ने कहा था- वो क्यूट है, हां मुझे आर्यन पर क्रश हुआ था। फिर करण ने पूछा- तो क्या आगे कहानी नहीं बढ़ी? अनन्या ने कहा था- आर्यन से पूछो। शाहरुख खान के काम के बारे में बात करे तो वह पठान के बाद एटली की फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में नयनतारा, सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा भी अहम् भूमिका में है। इसके अलावा उनके पास राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ है जिसमें वे तापसी पन्नू के साथ दिखेंगे। यह फिल्म क्रिसमस 2023 के दौरान रिलीज होगी। फैंस शाहरुख खान की इन दोनों फिल्मों में उन्हें देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।