जाने-माने निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के द्वारा निर्देशित रामायण का प्रसारण 80 के दशक में हुआ था और आज 32 साल बाद भी इस ऐतिहासिक शो का जलवा बरकरार है| रामानंद सागर की रामायण की सफलता का बहुत बड़ा श्रेय जाता है इस शो के स्टार कास्ट को जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से रामायण की हर एक किरदार को जीवंत कर दिया था और इस शो में काम करने वाले सभी कलाकार आज भी रामायण में निभाए गए अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं| रामायण शो में काम करने वाले सभी स्टार्स को दर्शकों का बेहद प्यार मिला है और इस ऐतिहासिक शो में काम करने के बाद यह सभी कलाकारों में लोक ईश्वर की छवि देखने लगे थे |
वही रामायण में भगवान श्रीराम का मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को तो असल जिंदगी में भी लोग भगवान की तरह पूजने लगे थे और आज भी अभिनेता अरुण गोविल को लोग भगवान राम के रूप नहीं जानते हैं|
आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको रामायण के श्री राम यानी कि अरुण गोविल की लाडली बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम सोनिका गोविल है और सोनिका इतने बड़े की बेटी होने के बावजूद भी ग्लैमर वर्ल्ड से कोसों दूर रहती है हालांकि वह दिखने में बेहद खूबसूरत आर ग्लैमरस नजर आती है|
अभिनेता अरुण गोविल की बेटी का नाम सोनी का गोविल है और सोनिका दिखने में बेहद ही स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आती है और वो हुस्न के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को भी कड़ी टक्कर देती है| अरुण गोविल की बेटी सोनिका ने अपने पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर नहीं बनाया है और वह अपनी निजी जिंदगी को भी प्राइवेट सपना ही पसंद करती है हालांकि असल जिंदगी में सोनिका काफी ग्लैमरस लाइफस्टाइल जीती है|
प्राइवेट है सोशल मीडिया अकाउंट
सोनिका सोशल मीडिया पर एक्टिव तो रहती है परंतु खुद को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट कर रखा है और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर सोनिका की ज्यादा तस्वीरें वायरल नहीं होती|
बात करें सोनिका गोविल के एजुकेशन की तो इन्होंने मार्केटिंग कम्युनिकेशन में University of Westminster से पोस्ट ग्रेजुएशन की है और सोनिका पढ़ने लिखने में काफी इंटेलिजेंट है और वर्तमान समय में सोनिका मुंबई की माइंड शेयर कंपनी में एक ‘प्लानिंग एग्जीक्यूटिव’ के पद पर कार्यरत है और वहां पर सोनिक साल 2016 से काम कर रही है और सोनिका अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में ही बेहद खुश हैं|
पिता की लाडली है सोनिका
सोनिका अपने पिता अरुण गोविल के भी बहुत करीब है और अरुण भी बेटी से बेहद प्यार करते हैं| सोनिका अक्सर ही अपने पिता के साथ स्पॉट की जाती है |
सोनिका भले ही खुद को मीडिया और लाइमलाइट से कोसों दूर ही रखना पसंद करती हूं परंतु उन्हें पार्टी इंजॉय करना बेहद पसंद है और वह हमेशा ही अपने दोस्तों और फैमिली के साथ पार्टी एंजॉय करती रहती है|
गौरतलब है कि अभिनेता अरुण गोविल ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीलेखा के साथ शादी रचाई है और इस कपल के 2 बच्चे है जिसमें एक बेटा है जिसका नाम अमल गोविल है और एक बेटी है जिसका नाम सोनिका गोविल हैं। सोनिका अपने भाई अमल के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है|