रामानंद सागर के मशहूर सीरियल रामायण में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी ने राम सीता का रोल निभाया था। इस किरदार को निभाने के बाद हर कोई उन दोनों में ही सियाराम की छवि देखने लगा था। यह दोनों जहां भी जाते थे हर कोई इनके पैर छूने लगता था और इन्हें पूजने लगता था। यह दोनों ही देशभर में सियाराम के वेश में देखे जाने लगे थे। गौरतलब है कि 36 वर्ष पहले आए रामायण सीरियल के बाद यह जोड़ी एक बार फिर से छोटे पर्दे पर नजर आने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि रामायण के राम सीता यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है।
अभिनेत्री दीपिका ने इस शो से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आ रही है। इस वीडियो में दीपिका चिखलिया पिंक साड़ी मंगलसूत्र पहने घर के आंगन में तुलसी की पूजा करते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में वह वैनिटी वैन के अंदर अपनी स्क्रिप्ट को पढ़ती हुई नजर आ रही है। बता दें कि इस सीरियल में उनका नाम शारदा रखा गया है।
लोग बोले हमारे सियाराम साथ में है
आपको बता दें कि सीरियल के एक अन्य सीन के दौरान दीपिका और अरुण गोविल साथ में बैठकर किसी विषय पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। दीपिका और अरुण का यह वीडियो देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी साथ में देख एक यूजर ने लिखा मेरे सियाराम एक बार फिर साथ में एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आप और अरुण जी साथ में फिर काम कर रहे हैं या फिर यह कोई विज्ञापन है। एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट कर पूछा क्या बात है राम जी और माता सीता एक बार फिर साथ में। एक ने पूछा कौन सा शो है नाम और चैनल बताइए। वहीं एक अन्य ने कमेंट किया है, काश इनकी शादी हो गई होती रामायण के बाद।
गौरतलब है कि 58 साल की हो चुकी हो अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने महज़ 14 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। उनके पिता को उनका एक्टिंग करना अच्छा नहीं लगता था। वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करें। लेकिन दीपिका की मां शुरुआत से ही बेटी का सपोर्ट करती रही। दीपिका चिखलिया ने रामायण के अलावा कुछ गुजराती सीरियल्स और फिल्मों में भी अभिनय दिखाया है। वही 12 जनवरी 1958 को मेरठ में जन्मे अरुण गोविंद 65 साल के हो चुके हैं।
View this post on Instagram
जब उन्होंने भगवान राम का किरदार निभाया था उस समय उनकी उम्र महज 24 साल थी। अरुण गोविल की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने अभिनेत्री श्रीलेखा के साथ शादी की है उनके दो बच्चे बेटा अमर गोविल और बेटी सोनिका गोविल है। अभिनेता ने 1977 में फिल्म ‘पहेली’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद ही उनकी मुलाकात रामानंद सागर से हुई थी।