अरबाज़ खान ने पिता सलीम से पूछा क्यों की दूसरी शादी?, पिता ने कहा मैं उस समय जवान था और..

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जितना सुर्खियों में रहते हैं उतना ही सुर्खियां में उनका परिवार भी रहता है। सलमान खान इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता होंगे जिनका पूरा परिवार इंडस्ट्री में एक्टिव रहा है। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं सलमान खान के पिता सलीम खान के बारे में। आपको बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपनी जिंदगी में एक नहीं बल्कि दो-दो शादियां की है। सलमान खान के पिता के बारे में बात करें तो उनके पिता का नाम सलीम खान है और सलीम खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक महान लेखक रह चुके हैं। सलीम खान ने शोले जैसी आईकॉनिक्स फिल्म लिखी है। बॉलीवुड में एक समय में सलीम जावेद की जोड़ी का नाम चलता था।

आपको बता दें कि सलीम खान ने अपनी पहली शादी के बाद 4 बच्चे होने के बाद बॉलीवुड की एक्ट्रेस हेलेन से दूसरी शादी की थी। इन सब के बारे में हाल ही में सलीम खान ने खुलासा किया है। सलीम खान हाल ही में अपने बेटे अरबाज खान के शो ‘द इनविजिबल विथ अरबाज खान’ में शामिल होने गए थे। इस दौरान उन्होंने अरबाज खान के तीखे सवालों के जवाब दिए। हाल ही में अरबाज के शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें अरबाज खान अपने पिता सलीम खान से सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने हेलन से दूसरी शादी क्यों की? इस सवाल का जवाब देते हुए सलीम खान कहते हैं कि ”मैंने उनसे दूसरी शादी इसलिए की क्योंकि उस वक्त में जवान था। वह भी जवान थी। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैंने यह शादी सिर्फ उनकी मदद करने के लिए की थी। यह एक इमोशनली बॉन्ड था।”

इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर भी अपनी राय दें। सलीम खान ने अपनी पहली पत्नी सुशीला चरक जिनको जमाना अब सलमा खान के नाम से जानता है उनके बारे में भी खुलकर बातें की। बकौल सलीम खान के मुताबिक हम दोनों चोरी छुपे मिला करते थे। मैंने उनसे कहा कि मुझे तुम्हारे माता-पिता से मिलना है फिर वह मुझे देखने आए थे। वह मुझे ऐसे देख रहे थे जैसे जू में नया कोई जानवर आता है।

आपको बता दें कि सलीम खान ने 18 नवम्बर 1964 में सुशीला चरक से पहली शादी की थी। शादी के बाद सुशीला का नाम बदलकर सलमा हो गया था। सुशीला से उनके चार बच्चे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलविरा खान हैं। इसके बाद सलीम खान ने वर्ष 1981 में हेलन से दूसरी शादी की और कुछ साल बाद कपल ने एक बेटी गोद ली, जिसका नाम अर्पिता खान है।

इसी बातचीत के दौरान अरबाज ने अपने पिता से ऐसा सवाल किया, जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं होगी।अरबाज ने पिता से पूछा, ‘सलमान खान दुनिया की नजरों में सबसे बड़ा स्टार हैं और उन्होंने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया हैं, लेकिन आपके दोनों बच्चे ऐसा नहीं कर पाए, इसमें मैं भी शामिल हूँ। ऐसा क्यों ?’ सलीम खान ने तुरंत जावा दिया, ‘जब मैं उनकी मेहनत देखता हूं, तो मुझे लगता है कि वे भी पूरी कोशिश कर रहे हैं।’

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड