फिल्म जगत के सबसे मशहूर परिवार बच्चन फैमिली में काफी चकाचौंध देखने को मिली, जी हां क्योंकि कल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिन था। कल आराध्या 8 साल की हो गई। इनके जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पर ढ़ेरों बधाईयां दी गई। इतना ही नहीं इसके साथ ही इस खुशी के मौके पर ऐश्वर्या और अभिषेक ने एक पार्टी ऑर्गनाइज की जिसमें की कई सितारों के बच्चे भी शामिल हुए। हालांकि आराध्या की उम्र महज 8 साल है लेकिन अभी से ही ये काफी ज्यादा पॉपुलर हैं।
आराध्या अपनी मां के साथ हमेशा ही नजर आती हैं, वो जहां भी जाती हैं मीडिया उनकी तस्वीरें लेती है। आपको बता दें कि इस दौरान उनके जन्मदिन पर कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई जो कि खूब वायरल हो रही है। इसके अलावा अपनी पोती के जन्मदिन पर रखी गई इस पार्टी की कुछ झलकियों को साझा करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक लंबा नोट लिखा और इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि वक्त के साथ-साथ जश्न के मायने किस तरह से बदलते जा रहे हैं।
खास बात तो यह है कि बिग बी ने इस बार पोती के बर्थडे पर केक नहीं बल्कि खोए की बर्फी का इस्तेमाल किया और इसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी है। बताते चलें कि आराध्या ने इस मौके पर अपने दादा-दादी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ केक काटा। उनके पीछे अभिषेक और ऐश्वर्या खड़े दिखे। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अपने जन्मदिन की इस पार्टी में आराध्या ने एक पिंक ड्रेस पहनी हुई थीं।
वहीं दूसरी ओर बच्चन परिवार द्वारा आयोजित इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर करण जौहर और रितेश देशमुख सहित बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। सभी अपने बच्चों के साथ इस पार्टी में शिरकत करने के लिए आए थे। पार्टी में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और सबसे छोटे बेटे अबरान के साथ शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। इस पार्टी में फेमस सेलिब्रेटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ नजर आए। सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल और बेटे के साथ पहुंचीं। इस मौके पर नाताशा पूनावाला भी अपने परिवार के साथ नजर आईं।
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा “मोमबत्ती और उम्र के हिसाब से उन्हें लगाना और फिर बुझाना भी अर्से से होता आ रहा है, लेकिन यह कैसी परंपरा है या इसका इतिहास क्या है। उन्होंने लिखा, “मेरी और दुनिया के इस हिस्से में मोमबत्ती को बुझाया जाना एक अंत की ओर इशारा करता है और यहां इसे उपलब्धि या उत्सव की नजर से देखते हैं..तो क्या ऐसा करना जारी रखें या इसे बदलें या क्या करें..हमारे परिवार में केक की जगह खोए की बर्फी का इस्तेमाल किया गया और मोमबत्ती का इस्तेमाल भी नहीं किया गया..अरे अगरबत्ती जलाओ, कुछ और करो, लेकिन बत्ती ना बुझाओ।”
बता दें कि साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी हुई थी। बात करें अगर वर्क फ्रंट की तो ऐश्वर्या राय फिल्म ‘फन्ने खान’ में नजर आई थीं, जबकि अभिषेक बच्चन फिल्म ‘मनमर्जियां’ में दिखे थे।