2020 में अप्रैल महीने में करे ये एक काम पूरी होगी आपकी सारी मनोकामनाएं

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही है कि नये साल को आने में अब एक महीने का ही समय रह गया. ये साल आपकी जिन्दगी में अच्छी और बुरी दोनों तरह की यादे छोडकर जाने वाला है. ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपने नये साल में किन यादो को साथ लेकर जाना चाहते है. नये साल को लेकर हर कोई ये सोचता है उनका आने वाला साल अच्छा हो. अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रहे है तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े. ये आपके बहुत काम आने वाली है. इसमें हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिसे करने के बाद आपकी किस्मत के दरवाजे खुल जायेंगे.

आपको अप्रैल महीने में कम से कम एक बुधवार आप गणेश जी के नाम का दोनों टाइम का उपवास जरूर रखे. यकीन मानिए यदि आप ने ऐसा कर लिया तो इसका आपको बेहद फायदा मिलेगा. गणेश जी अपने भक्तों को तकलीफ में नहीं देख सकते हैं. ऐसे में जब आप अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए उनका नाम लेकर उपवास करोगे तो वो आपकी ओर जरूर ध्यान देंगे और आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे.

अप्रैल माह में हाथी को कम से कम एक बार फल जरूर खिलाए. ये फल कोई भी हो सकता हैं. जैसा कि आप जानते हैं हिन्दू धर्म में हाथी को साक्षात गणेश जी का रूप माना जाता हैं. ऐसे जब आप हाथी को फलाहार कराते हैं तो इसका सीधा असर आपके भाग्य पर पड़ता हैं. अबी चुकी अप्रैल में बुध गृह का ख़ास योग बन रहा हैं इसलिए ऐसे में हाथी को भोजन कराने से आपकी किस्मत और भी ज्यादा बुलंद रहेगी. ऐसे में आप इस उपाय के पश्चात अप्रैल माह में ही जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे वो सफल जरूर होगा.

अप्रैल माह में कम से कम दो बार गणेश मंदिर में शुद्ध घी के मोदकों का प्रसाद जरूर चढ़ाए. जैसा कि आप सभी जानते हैं गणेश जी को मोदक बहुत पसंद होते हैं. वे जब भी अपने सामने मोदक देखते हैं तो प्रसन्न हो जाते हैं. यदि आप उन्हें मोदक अर्पित करेंगे तो इसका सीधा असर आपके जीवन की खुशहाली पर पड़ेगा. इस उपाय से अप्रैल का माह आपके लिए काफी खुशियों से भरा बीतेगा. इस माह में आपको कोई अच्छी खुशखबर भी मिल सकती हैं.  इस महीने में गणेश जी की आराधना करने के बाद किसी ब्राह्मण को भोजन खिलाना लाभदायक रहेगा. यदि आप ने अप्रल के किसी भी बुधवार को एक ब्राह्मण को खाना खिला दिया तो आपके घर अन्न की कभी कमी नहीं होगी. साथ ही इस दिन ब्राह्मण को दक्षिणा देने से आपका धन भी बढ़ते चला जाएगा.

यदि आप चाहते हैं कि ये माह आपके पुरे घर परिवार के लिए बेहद ख़ास साबित हो तो आप इस माह में गणेश जी के नाम का एक हवन जरूर कराए. हवन छोटा हो या बड़ा इससे फर्क नहीं पड़ता हैं बस आपको ये हवन पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ करना हैं. इस बात का ध्यान रहे कि इस दौरान घर के सभी सदस्य हवन में शामिल हो.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड