बॉलीवुड में टैलेंटेड एक्टर व एक्ट्रेस की कमी नहीं है, लेकिन यह भी सच है कि इनमें से कुछ ऐसे सितारे हैं जिनकी जोड़ियां पर्दे पर सुपरहिट भी साबित हुई है, हालांकि ये जोड़ी रियल लाइफ में एक नहीं है लेकिन पर्दे पर इन्हें साथ में काफी पसंद किया जाता है। ऐसी ही एक जोड़ी है रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की, जिन्हें आप सभी ने कई बार पर्दे पर एक साथ देखा होगा। इन दोनो की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री कि तो बात ही अलग है।
रियल लाइफ में भी आजकल ये दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल तरीके से जी रहे है, पर हाल ही में अचानक इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई सुनकर हैरान हो गया। दरअसल हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान ये दोनों मौजूद थें जहां अनुष्का शर्मा के पास एक सवाल का जवाब लेने माइक लेकर रणवीर पहुंच गए, इस बात में कोई 2 राय नहीं हैं कि रणवीर काफी चुलबुले टाइप के हैं और वो हमेशा ही कुछ न कुछ खुरापात करते नजर आते ही रहते हैं, लेकिन इस बार उनका ये चुलबुला अंदाज उन्हें भारी पड़ गया, जी हां क्योंकि इस बार उन्हें अनुष्का की ऐसी डांट पड़ी कि वो सीधे स्टेज पर वापस लौट गए।
फिर क्या बात इतने पर ही नहीं रूक गई बल्कि जब अनुष्का और रणवीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही सामने आया, फैंस अनुष्का के पक्ष में आ गए और उनकी खूब तारीफ करने लगे। दरअसल आपको बता दें कि हुआ यूं कि हाल ही में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा, दोनों एल ब्यूटी अवॉर्ड Elle Beauty Awards में पहुंचे थें जहां पर इस शो में रणवीर स्टेज पर कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। स्टेज से रणवीर सफलता का मतलब और अलग-अलग लोगों के लिए उसके मायनों पर कुछ बात कर रहे थे। तभी रणवीर स्टेज से उतरते हुए हाथ में माइक लेकर अनुष्का की तरफ बढ़े हुए बोले, ‘चलो ब्यूटीफुल और टैलेंटेड अनुष्का से पूछते हैं कि उनके लिए सफलता का मतलब क्या है?’
इसके बाद जैसे ही रणवीर ने अनुष्का की तरफ माइक किया तो अनुष्का ने कहा, ‘रणवीर, तुम होस्ट नहीं हो।’ यह सुनते ही रणवीर वहां से तुरंत उल्टे पैर वापस स्टेज पर चले गए। और तो और जाते-जाते वह अनुष्का से माफी मांगना भी नहीं भूले. इस वीडियो को लेकर कई फैंस अनुष्का की तारीफ भी कर रहे हैं कि उन्होंने रणवीर के साथ बिलकुल ठीक किया। अब जो भी हो लेकिन रणवीर को तो डांट पड़ ही गई, वैसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रणवीर अनुष्का से नाराज हो गए।
अगर आपको याद होगा तो रणवीर ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत अनुष्का के साथ ही फिल्म ‘बैंड बाजा बरात’ से की थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था, इतना ही नहीं इसी फिल्म के साथ इन दोनों के बीच रिश्ते की खबरें भी सामने आने लगी थीं। हालांकि ये दोनों अब अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। इस फिल्म के बाद इन्हें फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ और ‘दिल धड़कने दो’ में साथ देखा गया।
वीडियो :