स्टार प्लस पर टेलिकास्ट होने वाला शो अनुपमा टीआरपी के रेस में सारे सीरियल्स को पछाड़ता है। ज्यादातर ये सीरियल नंबर वन पर ही रहता है। अनुपमा सीरियल को घर-घर पसंद किया जाता है। सीरियल के साथ साथ इस शो के करेक्टर्स को भी बहुत पसंद किया जाता है। लोग इनके अभिनय के तो दीवाने हैं ही साथ ही इनसे जुड़ी हर चीज़ भी जानना चाहते हैं।
जब से यह सीरियल शुरू हुआ तभी से इसने फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इस शो का हर किरदार पसंद किया जाता है और किरदार निभाने वाले हर कलाकार की अपनी फैन फॉलोइंग है। आपको बता दें कि इस शो का हर कलाकार अपने रोल के लिए भारी भरकम फीस लेता है। आइये जानते हैं इसके कलाकार एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं। हालांकि अनुपमा सीरियल के बारे में अक्सर हम आपको बताते रहते हैं लेकिन आज हम आपको इसके पॉपुलर करेक्टर्स की कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं।
रुपाली गांगुली-
अनुपमा सीरियल में लीड रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली आज हर घर की चहेती बन चुकी है। रुपाली सीरियल में अनुपमा का किरदार निभा रही है। इनकी कमाई की बात करें तो मेकर्स अनुपमा को एक दिन के एपिसोड के लिए 60 हजार रुपए की फीस देते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो महीने में रुपाली गांगुली करीब 17-18 लाख रुपए कमा लेती हैं।
सुधांशु पांडे-
सीरियल में दूसरा अहम किरदार निभा रहे हैं सुधांशु पांडे। सुधांशु सीरियल में अनुपमा के पति वनराज का रोल अदा कर रहे हैं। सुधांशु पांडे की एक्टिंग का हर कोई फैन है। इनकी सीरियल से इनकम की बात करें तो सुधांशु एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए की फीस वसूल करते हैं। महीने में वनराज 15-16 लाख रुपए कमाते हैं।
मदालसा शर्मा-
मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा इस सीरियल में काव्या अनिरुद्ध गांधी का किरदार निभाती हैं। वह स्क्रीन पर बेहद खूबसूरत नजर आती हैं और जबरदस्त अभिनय करती है। उन्हें वनराज के लव इंटरेस्ट के रूप में देखा जा रहा है। मदालसा को एक एपिसोड के लिए 30 हजार रुपये फीस लेती हैं।
आशीष मेहरोत्रा-
वनराज और अनुपमा के बडे़ बेटे परितोष शाह की रोल में दिख रहे आशीष को भी काफी पसंद किया जा रहा है। वह भी एक एपिसोड के लिए 33 हजार रुपये लेते हैं।
पारस कलनावत-
वनराज और अनुपमा के छोटे बेटे समर वनराज शाह के रोल में नजर आने वाले एक्टर पारस कलनावत को एक एपिसोड के लिए 35 हजार रुपये मिलते हैं।
अन्य किरदार-
रुपाली और सुधांशु के अलावा अन्य किरदारों की भी अपनी अपनी अहम भूमिका है। जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस सीरीयल में काम करने वाले दूसरे कलाकारों को 30 से 35 हजार रुपए एक एपिसोड के लिए मिलते हैं और उनकी भी काफी कमाई होती हैं।