पितृ पक्ष के दौरान सपने में दिखाई देते हैं पूर्वज, तो समझ जाएं इस बात का दे रहे हैं संकेत

आजकल पितृ पक्ष का समय चल रहा है, ऐसे में कहा जाता है कि यह ऐसा समय होता है जब हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं और श्राद्ध कर्म के माध्‍यम से भोग प्रसाद ग्रहण करके हमें आशीर्वाद देकर वापस अपने लोक चले जाते हैं। जी हां ये समय ऐसा होता है कि इस पितृ पक्ष के माहौल को देखकर हमारे मन में भी कहीं न कहीं बिछुड़े लोगों की याद जुड़ी रहती है, इस दौरान सपने में अपने पूर्वजों का आना स्‍वाभाविक है, क्‍योंकि वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारा मन अवचेतन होता है जिसका प्रभाव भी अक्सर ही सपने पर पड़ता है इसलिए हम जो चीजें करते हैं या जिन चीजों के बारे में सोचते हैं वो हमारे सपने में जरूर दिखाई देता है। तो ऐसे में हम आइए जानते हैं कि श्राद्ध पक्ष में सपने में आकर पूर्वज हमसे क्‍या कहना चाहते हैं

इच्छापूर्ति के लिए आते हैं सपने

वैसे तो कई लोगों को इसका अर्थ नहीं पता होता है कि आखिर श्राद्ध पक्ष के दौरान हमारे पूवर्ज या फिर हमारे मृत परिजन सपने में आकर क्या कहना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप समझ जाएं कि आपके पूर्वज आपसे अपनी किसी इच्‍छा के बारे में बताना चाहते हैं। इसलिए उन्‍हें याद करके उपाय के तौर उनकी पसंदीदा वस्‍तुएं जरूरतमंदों को दान कर देनी चाहिए।

मिलता है आशीर्वाद

आपको बताते चलें कि शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र है कि अगर श्राद्ध पक्ष के दौरान आपके पूर्वज सपने में आते हैं तो इसका संकेत यह भी होता है कि वो आपके द्वारा उनके निमित्‍त किया गया श्राद्ध उन्‍होंने ग्रहण कर लिया है और वो आपसे काफी प्रसन्न है। इसलिए सपने में आकर ही वो आपको प्रसन्नता जताते हैं और फिर आपको सुखी, सम्‍पन्‍न रहने और सफलता प्राप्‍त करने का आशीर्वाद देते हैं।

गरुड़ पुराण में बताया गया है ऐसा

कहा गया है कि अगर किसी भी मृत व्यक्ति का सपना आपको बार बार आता है तो इसका मतलब यह है कि अभी भी उसकी आत्मा कहीं न कहीं धरती लोक पर भटक रही है इसलिए ऐसी स्थिति में आत्‍मा की शांति के लिए आपको रामायण या फिर घर में गीता का पाठ कराना चाहिए। ऐसा करने से आपके पूर्वजों की आत्‍मा को शांति मिलती है।

मिलते हैं ये संकेत

इतना ही नहीं कई बार तो यह भी देखा गया है कि श्राद्ध पक्ष में पूर्वज धरती पर आते हैं और अपने परिवार को देखकर प्रसन्‍न होते हैं। सपने में अगर कोई मृत परिजन दिखे और वह दूर शांति की मुद्रा में खड़ा हो तो इसका मतलब बताया जाता है कि आने वाले वक्‍त में आपके घर में कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

मृत परिजन के करीब दिखने पर होता है ऐसा

कई बार अगर आप सपने में अपने पूर्वज या फिर मृत परिजन को अपने काफी करीब देखते हैं तो ऐसे में यह माना जाता है कि वह अपने परिवार से अभी तक मोह नहीं छोड़ पाए हैं और आपके परिवार को छत्रछाया में आज भी रखना चाहते हैं। ऐसा आपको आभास हो तो परिजन के निमित्‍त आपको रोजाना गाय को दो रोटी खिलानी चाहिए। अमावस्‍या के दिन भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से पितरों के आशीर्वाद से आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।

सपने में कोई वस्‍तु मांगें

अगर आपके पूवर्ज सपने में आकर आपसे किसी वस्तु की डिमांड करते हैं लेकिन मुख से कुछ नहीं बोलते। जैसे स्‍वप्‍न में हमें ऐसा आभास हो कि वह हमें निर्वस्‍त्र दिखाई दे रहे हैं या फिर उनके पैरों में जूते-चप्‍पल नहीं हैं या फिर वह भूखे हैं तो य‍ह भी एक संकेत है। यदि ऐसी किसी वस्‍तु को आप उनके निमित्‍त किसी गरीब को दान करते हैं तो पूर्ण श्रद्धा से किया गया यह दान उन्‍हें प्राप्‍त होता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड