बेटी की विदाई में बाहुबली आनंद मोहन की आखों से निकल पड़ा आंसुओं का सैलाब

बाहुबली नेता रहे आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी बुधवार को संपन्न हुई है। इसके बाद पूर्व सांसद की बेटी सुरभि आनंद और दामाद राजहंस की रिसेप्शन पार्टी शनिवार रात को हुई। गौरतलब है कि आनंद मोहन ने बड़े ही धूमधाम से अपनी बिटिया रानी की शादी की। गौरतलब है कि शादी के 2 दिन बाद बड़े ही आलीशान तरीके से सुरभि आनंद की विदाई की गई। इस दौरान बाहुबली नेता रहे आनंद मोहन की आंखों में आंसू देखे गए। इसके बाद वह जोर जोर से रोने भी लगे। आपको बता दें कि विधायक आनंद मोहन का पूरा परिवार इस दौरान रोने लगा था। आपको बता दें कि आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद और उनके दामाद राजहंस की शादी करीब 17 एकड़ में फल हुए फॉर्म हाउस में हुई।

इस आलिशान शादी के लिए कई तरह के कार्ड छपे थे और हर कार्ड में एक वीआईपी कार्ड भी छपा था। बेटी की शादी के लिए आनंद मोहन को 15 दिन की पैरोल मिली हुई थी। इस दौरान आनंद मोहन ने अपनी बेटी की शादी काफी ही आलीशान तरीके से की और इस दौरान उन्होंने खुलकर खर्च किया। एक अनुमान की मानें तो उन्होंने शादी में करोड़ों रुपए बहा दिए हैं। गौरतलब है कि आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद दिखने में काफी खूबसूरत हैं। गौरतलब है कि सुरभि आनंद की शादी मुंगेर के जन्मडिग्री दियारा के रहने वाले दयानंद सिंह के पुत्र राजहंस सिंह के साथ 15 फरवरी को पटना में हुई थी। शादी के बाद दुल्हन के स्वागत के लिए मुंगेर के किला परिसर मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित मैदान में 18 फरवरी शनिवार शाम को रिसेप्शन आयोजित किया गया था।

इस शादी में आनंद मोहन पत्नी लवली आनंद, पुत्र चेतन आनंद सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ मुंगेर पहुंचे। बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया। वहीं इस कार्यक्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह , विधायक नीरज कुमार बबलू , पूर्व एमएलसी संजय सिंह, पूर्व विधायक गणेश पासवान सहित कई विधायक ,पूर्व विधायक , एमएलसी सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। सुरभि आनंद और राजहंस को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ आई थी। आनंद मोहन ने स्वयं अपने दामाद राजहंस को सोने का चैन पहना कर आशीर्वाद दिया।

आपको बता दें कि आनंद मोहन और राजेंद्र सिंह के परिवार की पुरानी पहचान है। आनंद मोहन जब सियासत में सबसे ऊपरी शिखर पर थे तो उस समय वह मुंगेर यात्रा के दौरान राजहंस के दादा मोहन सिंह से अवश्य मुलाकात करते थे। इतना ही नहीं आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी इस घर में चूड़ा दही खाने जाती थी।आनंद मोहन के दामाद राजहंस सिंह के बारे में बात करें तो इस समय वह इंडियन रेलवे के (IRTS) इंडियन रेलवे ट्रेफिक सर्विस में बड़े पर्दे पर कार्यरत हैं। राजहंस मूल रूप से बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी भी की। वह लगातार दो बार इस परीक्षा में फेल हो गए थे । इसके बाद भी पढाई जारी रखते हुए तीसरे अटेंप्ट में उन्हें कामयाबी मिली।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड