बॉलीवुड जगत के सितारों की जिंदगी दूर से जितनी हसीन नजर आती है अंदर से उतनी ही उलझी हुई भी होती है. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही हसीना से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्होंने एक समय में रातो रात सफलता की बुलंदियों को हासिल कर लिया था लेकिन अगले ही पल उनकी सारी मेहनत पर पानी भी फिर गया था जिसका कारण एक हादसा बना था. यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि ‘आशिकी’ की अनु अग्रवाल है. बता दें कि बीते दिन यानी 11 जनवरी 2022 को अनु अग्रवाल का जन्मदिन बीता है. ऐसे में उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से रूबरू करवा रहे हैं. आपको बता दें कि अनु अग्रवाल की लाइफ काफी दुखद रही है. हालांकि उन्हें पहली ही डेब्यू फिल्म से सक्सेस मिल गई थी लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें कोई अच्छी फिल्म नहीं मिल पाई जिसके चलते वह फ्लॉप एक्ट्रेस बन कर रह गई.
आप में से कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि अनु अग्रवाल ने हॉलीवुड तक में काम किया है परंतु 1999 में हुए एक हादसे ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल कर रख दी थी यहां से यूं कह लीजिए कि इस हादसे ने उन्हें बुरी तरह से तोड़ कर रख दिया था. अनु अग्रवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सूत्र को अपनी जिंदगी से जुड़ी घटना के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि कैसे एक एक्सीडेंट ने उनकी लाइफ को उजाड़ कर रख दिया था साथ ही उन्होंने अपने एक्सीडेंट का पूरा मंजर तक बयां किया था.
अनु अग्रवाल ने इस बीच के लिए भी बताया कि कैसे वह एक्सीडेंट से पहले अध्यात्म से जुड़ चुकी थी और एक आश्रम में ही रह रही थी यहां तक कि वह अपना नाम भूल कर अन्य नाम से वहां रहती थी. आपको बता दें कि अनु अग्रवाल का एक एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद वह कोमा में चली गई थी और काफी समय तक वह कोमा में ही रही थी जब उन्हें होश आया तो वह अपनी जिंदगी की सारी यादें भुला चुकी थी. हादसे के बाद साल 2001 में उन्होंने संन्यास ले लिया था यहां तक कि अपना सिर भी मुंडवा लिया था और एक झोला लेकर इधर-उधर घूमती रहती थी. इन सब बातों का खुलासा खुद अभिनेत्री ने किया था. उन्होंने बताया कि 2006 में उन्होंने घर वापसी की थी तो मीडिया ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया था.
हालांकि किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री को सुपरहिट डेब्यु मिलने के बाद उनकी जिंदगी आसान हो जाती है और उनका करियर भी सेट हो जाता है लेकिन अनु अग्रवाल के साथ इसके बिल्कुल विपरीत हुआ था उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक फिल्म उन्हें सुपरहिट बना देगी और फिर अगले ही पल उनकी सारी सफलता चकनाचूर हो जाएगी. सफलता की बुलंदियां छू कर भी उनका शक्ल खत्म नहीं हुआ था उन्होंने तमाम तरह की मुश्किलों से गुजरना पड़ा था. हालांकि अब अनु अग्रवाल फिल्मों से पूरी तरह से दूर हैं और एक सोशल एक्टिविस्ट बनकर अपनी लाइफ स्पेंड कर रही हैं. आए दिन में सोशल मीडिया पर अपनी रोजमर्रा जिंदगी की तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं इसके अलावा वह मेंटल हेल्थ और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में जुटी रहती हैं उनका एक फाउंडेशन भी है इसका नाम अनु अग्रवाल फाउंडेशन है.