महज 14 साल की लड़की से जब हो गयी था गब्बर सिंह को मोहब्बत ,तब अभिनेता ने कहा था -‘जल्दी से बड़ी हो जाओ क्योंकि मैं तुमसे शादी करने वाला हूं।’

बॉलीवुड की  सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर और ऐतिहासिक फिल्म शोले में  गब्बर का किरदार  निभाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमजद खान  आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है और फिल्म शोले में अपने दमदार अभिनय से गब्बर के किरदार को जीवंत करने वाले अभिनेता अमजद खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के  बेहद ही पॉपुलर और सुपरहिट अभिनेता रहे हैं और अमजद खान ने अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया है और अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है और आज  हम आपको अभिनेता अमजद खान की लव लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है तो आइए जानते हैं

12 नवंबर साल 1940 को पेशावर में   जन्मे अमजद खान को एक्टिंग का हुनर  उनके पिता से  विरासत में मिला था और अमजद खान के पिता जकारिया खान  भी  फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता थे  और वही अपने पिता की तरह ही अमजद खान ने भी   एक्टिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाया और अमजद खान को हिंदी सिनेमा जगत में अपार सफलता हासिल हुई  इन्होंने अपने अभिनय कैरियर में  ‘शोले’  ‘लावारिस’, ‘हीरालाल-पन्नालाल’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, और ‘परवरिश’  जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था|

बात करें अमजद खान के पर्सनल लाइफ की तो अमजद खान ने साल 1972 में शेहला खान के साथ शादी रचाई थी और खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि अमजद खान और शेहला की जब पहली मुलाकात हुई थी तब शेहला की उम्र महज 14 साल थी और अमजद खान कॉलेज में पढ़ाई करते थे और वही अमजद खान और शेहला दोनों ही एक दुसरे के पडोसी थे और उन दिनों अमजद खान और शेहला दोनों ही एक क्लब में खेलने जाया करते थे और उसी दौरान अमजद खान को शेहला से प्यार हो गया था और अमजद खान एक बार बैडमिंटन खेलते समय शेहला से मिले और उनसे अमजद खान ने यह पूछा कि आपकी उम्र कितनी है तब शेहला ने बताया की वो 14 साल की है और फिर अमजद खान ने शेहला से बेहद ही शानदार अंदाज में अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा की तुम जल्दी से बड़ी हो जाओ ,मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ|

वही अमजद खान की पत्नी शेहला खान ने  अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि,” जब अमजद खान ने मेरे घर पहली बार शादी के लिए   प्रस्ताव भेजा था तब मेरे परिवार के  सभी सदस्यों ने उनके इस प्रस्ताव को इस वजह से ठुकरा दिया था क्योंकि उस वक्त शादी के लिए मेरी उम्र बहुत कम थी लेकिन  कई सालों तक अमजद खान  मुझसे चोरी छुपे मिलते रहे और हमारा प्यार बरकरार रहा  और कुछ सालों के बाद  एक दिन  मेरे परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए और फिर  साल 1972 में अमजद खान और शेहला ने शादी रचा ली  और शादी के बाद अमजद खान और शेहला तीन बच्चों के माता पिता बने जिसमे दो बेटे शादाब, सीमब और बेटी अहलम हुई  |

आपको बता दें अमजद खान भले ही फिल्मी पर्दे पर ज्यादातर नकारात्मक भूमिका में नजर आए हैं लेकिन असल जिंदगी में  अमजद खान बहुत ही अच्छे और दयालु इंसान के व्यक्ति थे|

बता दे अमजद खान एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ खुद को एक अच्छा पति और पिता भी साबित किया था| बता दे  27 जुलाई  साल 1992 को अमजद खान इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे  और आज अमजद खान भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन  लोगों के दिलों में वो  जिंदा है और उनकी फिल्मों के लिए लोग उन्हें आज भी याद करते हैं|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड