अभिनेता अमजद खान को थी इस चीज़ की तलब, इसी वजह से सेट पर लेकर जाते थे अपने साथ भैंस

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अमजद खान ने हमें कई बड़ी फिल्में दी है। उनकी इन्हीं फिल्मों में से एक है शोले। उनकी इस फिल्म में जितना जरुरी अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ), धर्मेंद्र ( dharmendra ), हेमा मालिनी ( hema malini ) और जया बच्चन ( jaya bachchan ) थे, उतना ही जरूरी किरदार गब्बर सिंह ( gabbar singh ) बने अमजद का भी था। गब्बर सिंह का दमदार रोल अमजद खान ने निभाया था और उन्होंने इस किरदार को हमेशा हमेशा के लिए अमर कर दिया। ऐसे में आज हम आपको अमजद खान की रियल लाइफ के बारे में बताने वाले हैं। बॉलीवुड अभिनेता अमजद खान की निजी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जो हम आपको बताने वाले हैं।

आपको बता दें कि अमजद खान को चाय पीने की बहुत ज्यादा खराब आदत थी। अमजद खान शूटिंग के दौरान सेट पर ही 30 से 40 कप चाय पी जाया करते थे। उन्हें खाना मिले या ना मिले लेकिन चाय जरूर मिलनी चाहिए थी। ऐसे में एक बार सेट पर चाय नहीं मिली तो उन्होंने सेट पर ऐसा कुछ कर दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था। एक बार अमजद को प्ले सेट पर चाय नहीं मिली इस वजह से वह बहुत ज्यादा परेशान हो गए।

ऐसे में उन्हें सेट पर एक्टिंग भी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में एक दिन चाय नहीं मिलने पर जब अमजद खान ने इसकी वजह पूछी तो उन्हें पता चला कि सेट पर दूध खत्म हो चुका है। इसके बाद अमजद खान अपनी चाय की तलब मिटाने के लिए अगले दिन सेट पर हजारों रुपए खर्च कर एक नहीं बल्कि दो-दो भैस लेकर पहुंच गए।

गौरतलब है कि इसके बाद उन्होंने सेट पर सभी को हिदायत दी की कुछ भी हो जाए लेकिन चाय जरूर बननी चाहिए। बॉलीवुड अभिनेता अमजद खान ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करीब 20 साल के करियर में 130 से ज्यादा फिल्में दी। फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन उनके सबसे करीबी दोस्त थे। अमजद खान को सबसे ज्यादा लोकप्रियता अपने खलनायक वाले किरदार की वजह से मिली। अपनी शानदार एक्टिंग और डायलॉग्स से सभी को इम्प्रेस कर देने वाले अमजद खान की डेथ 27 जुलाई 1992 को हार्ट अटैक की वजह हुआ था। जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा तो वे 52 साल के थे।

आपको बता दें कि अभिनेता अमजद खान ने अपने लंबे करियर में ज्यादातर नकारात्मक भूमिकाएँ ऐडा की थी। अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र जैसे सितारों के सामने दर्शक उन्हें खलनायक के रूप में देखना पसंद करते थे। वह अपने समय के स्टार विलेन थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में चरित्र और हास्य कलाकार के रूप में भी काम किया। जिनमें शतरंज के खिलाड़ी, दादा, कुरबानी, लव स्टोरी, याराना प्रमुख हैं। निर्देशक के रूप में भी उन्होंने हाथ आजमाए। चोर पुलिस (1983) और अमीर आदमी गरीब आदमी (1985) नामक दो फिल्में उन्होंने बनाईं, लेकिन इनकी असफलता के बाद उन्होंने फिर कभी फिल्म निर्दशन में हाथ नहीं आजमाया।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड