सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कई दशकों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और अपने दमदार अभिनय कौशल के बदौलत इन्होंने इंडस्ट्री में और लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है| अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता आज सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरे दुनिया भर में देखने को मिलती है |
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया है और वही 79 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन आज भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है और वह कड़ी मेहनत करते हुए अपने हर वर्क कमिटमेंट को पूरा करते हैं जोकि वाकई में काबिले तारीफ है| वही अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर आने के बावजूद भी दोनों हाथों से संपत्ति बनाने में जुटे हुए हैं और वह कुछ संपत्तियों में बहुत ही सोच समझ निवेश कर रहे हैं|
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने पिछले साल 2021 में जहां 31 करोड़ का एक आलीशान डुप्लेक्स खरीदा था वही अब साल 2022 में अमिताभ बच्चन ने फिर से एक प्रॉपर्टी खरीदी है |जी हाँ उन्होंने मुंबई की एक बेहद आलीशान बिल्डिंग का एक पूरा फ्लोर खरीद लिया है हालांकि अभी तक इस प्रॉपर्टी की कीमत कितनी है और डील कितने में हुआ है इन सब चीजों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है| खबरों के मुताबिक मुंबई जैसे महंगे शहर में अमिताभ बच्चन ने यह प्रॉपर्टी रहने के लिए नहीं बल्कि निवेश के लिए खरीदी है |
अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी है और एक परिवारिक व्यक्ति होने के नाते अमिताभ बच्चन अपने परिवार के सभी सदस्यों को सबसे पहले रखते हैं और वह अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं| अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या बच्चन के साथ मुंबई स्थित अपने आलीशान बंगले जलसा में रहते हैं और वही जलसा के अलावा भी मुंबई में अमिताभ बच्चन की काफी सारी प्रॉपर्टी है जहां पर इन्होंने निवेश किया है|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक नई संपत्ति खरीदी है |इन्होंने मुंबई के पॉश इलाके में स्थित एक गगनचुंबी इमारत का एक पूरा फ्लैट खरीदा है और आपको बता दें यह प्रॉपर्टी 12000 वर्ग फुट में फैली है जिसका नाम ‘पार्थेनन सोसायटी’ है और इसमें बिग बी ने 31 वीं मंजिल पर यह फ्लैट खरीदा है|
करीबी सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन और उनका परिवार अभी भी जलसा में ही रहेगा और उन्होंने इस संपत्ति को निवेश करने के लिए खरीदा है| आपको बता दिया अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में इसके पहले से ही 6 बंगले हैं जिसमें जलसा बंगले के अलावा अमिताभ बच्चन के पास उनका बंगला प्रतीक्षा भी है जहां पर वह अपने माता-पिता के साथ रहते थे| अमिताभ बच्चन का तीसरा बंगला जनक है जहां पर इनका ऑफिस स्थित है और इसके अलावा चौथा बंगला ‘वत्स’ है।
अमिताभ बच्चन के प्रोफेशनल वर्क फ्रेंड की बात करें तो अभिनेता जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म गुडबाय में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी| इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है|