अमिताभ बच्चन कभी किया करते थे कोयला खदानों में काम, खुलासा कर बताई बड़ी सच्चाई

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम देश और विदेश में शुमार है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से भरपूर इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी। आज वह किसी पहचान के मोहताज नही हैं। बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड शहंशाह की फिल्म ‘काला पत्थर’ ने अपने 42 साल पूरे किए हैं। मालूम हो कि ये फिल्म धनबाद की चासनाला कोयला खदानों में 1975 में हुई दुर्घटना पर आधारित है। इस बड़े हादसे में करीब 350 मजदूरों ने अपनी जान से हाथ गवा लिया था। इस फिल्म की शूटिंग झारखंड की गिद्दी खदानों में हुई है। खैर ये तो हुई अमिताभ की फिल्म की बात। आज हम आपको अमिताभ की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से के बारे में बताएंगे खास।

कोयला खदानों में करते थे काम

बता दें कि 24 अगस्त 1979 को रिलीज हुई फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग झारखंड की गिद्दी खदानों में हुई थी। अमिताभ ने इस फिल्म से जुड़ी अपनी खास यादों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने एक हैरान कर देने वाला खुलासा भी किया है। उन्होंने खुलासा कर बताया कि वह इस फिल्म से पहले कोयला खदानों में नौकरी कर रहे थे।

उन्होंने खुलासा कर बताया कि काफी समय गुजर चुका है लेकिन फिल्म में मेरे व्यक्तिगत अनुभवों से बहुत सारी घटनाएं जुड़ी हैं। उन्होंने खुलासा कर बताया कि मैंने कलकत्ता कंपनी के कोयला विभाग में काम किया था। दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में कमद रखने से पहले अमिताभ बच्चन ने पहली नौकरी धनबाद और आसनसोल के कोयला खदानों में की थी। फिल्म काला पत्थर में बॉलीवुड शंहशाह एंग्री यंग मैन का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने मर्चेंट नेवी कैप्टन विजय पाल सिंह की दमदार भूमिका निभाई थी। जोकि आखिर में कोयला खदान कर्मचारी बन जाता है।

मुख्य किरदार में थे ये स्टार

फिल्म काला पत्थर में कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों के कड़े संघर्ष को दिखाया गया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अभिनेता शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, संजीव कुमार, राखी, परवीन बाबी, नीतू सिंह और प्रेम चोपड़ा सहित कई अन्य कलाकार दमदार किरदार में नजर आए थे। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखी थी।

इस फिल्म के गानों को मशहूर गीतकार साहिर लुधियानवी ने लिखा था। फिल्म की स्टार कास्ट और संगीत के चलते ये सुर्खियों में रही। पर अफसोस ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि फिल्म के गानों ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी।

अपकमिंग प्रोजेक्ट

बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही बड़ी फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टल डिसूजा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 27 अगस्त को रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन उन स्टार्स में भी शुमार हैं जो 78 वर्ष के हो जाने के बावजूद भी फिल्मों के साथ-साथ अपने सोशल अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड