हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सबसे सफल और मशहूर अभिनेताओं में शामिल है, जिन्होंने आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है| बात करें अगर अमिताभ बच्चन के फिल्मी कैरियर की, तो इन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कई एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उनके फिल्मी कैरियर की लगभग सभी फिल्में सफल भी रही हैं, जिस वजह से अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी कैरियर के दम पर गजब की लोकप्रियता हासिल करने के साथ-साथ बेशुमार दौलत भी हासिल की है|
अमिताभ बच्चन की बात करें तो, अपने पूरे परिवार के साथ वर्तमान समय में वह मुंबई में बने अपने लग्जरी और आलीशान बंगले जलसा में रहते हैं| अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में ही इस बंगले के अलावा कई अन्य बंगले भी मौजूद हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपयों में बताई जाती है और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम अमिताभ बच्चन के एक ऐसे ही बंगले के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे लेकर अभिनेता इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं|
अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम सोपान है, जो कि दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित है| और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने अपने इस बंगले को तकरीबन 23 करोड़ रुपयों की भारी कीमत में बेचा है, जिसे की नेजोन ग्रुप के सीईओ अवनी प्रदेश द्वारा खरीदा गया है|
बात करें अगर अमिताभ बच्चन के दिल्ली में बने इस बंगले की, तो यह तकरीबन 418 स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है| अमिताभ बच्चन के इस बंगले से उनकी कई सारी आने जुड़ी हुई हैं| इस बंगले की बात करें तो इसके बारे में ऐसा भी सामने आया है कि इसे अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने खरीदा था, और वह अपनी पत्नी तेजी बच्चन के साथ कई सालों तक इस बंगले में रहे भी थे| दरअसल, अमिताभ बच्चन के बंगले को बेचना नहीं चाहते थे, लेकिन मुंबई में रहने की वजह से वह इस बंगले की देखरेख नहीं कर पा रहे थे और इसी वजह से उन्होंने मजबूरन इस बंगले को बेचने का फैसला लिया|
गुलमोहर पार्क में बने इस बंगले सोपान का नाम अपने क्षेत्र के कुछ सबसे चर्चित बंगलो में शामिल था, और अमिताभ बच्चन ने कई बार खुद भी अपने पर्सनल ब्लॉक में अपने बंगले सोपान का जिक्र किया था, जो कि मुख्य रूप से उनकी मां तेजी बच्चन के नाम रजिस्टर्ड था| बताते चलें, अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसायटी के सदस्य भी रह चुकी थी| और मुंबई जाने से पहले अमिताभ बच्चन ने भी कई साल अपने माता पिता के साथ इसी बंगले में रहे हैं|
वहीं अगर अभी की कहे तो, अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में कुल 5 बंगले मौजूद हैं, जिनमें जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स जैसे बेहद शानदार और लग्जरी बंगलो के नाम शामिल हैं, और इन सभी बंगलो की कीमतें भी करोड़ों रुपए में बताई जाती हैं| और अगर अमिताभ बच्चन के जलसा की बात करें तो, इसकी कीमत तकरीबन 70 करोड़ तक बताई जाती है|