अलाना पांडे की शादी में दिखा इन सितारों का अलग रूप, बहन अनन्या हुई सिगरेट पीते हुए ट्रोल

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का माहौल है। दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की कजन और चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना पांडे की शादी है। अलाना पांडे ने 16 मार्च 2023 को मंगेतर आइवर मैक्रे के साथ-सात फेरे लिए है। इस शादी के मौके पर बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे थे। बॉलीवुड के जग्गू दादा एक बार फिर गमला लिए नजर आए तो अलाना पांडे की कजन अनन्या पांडे ने साड़ी में ग्लैमरस अवतार दिखाया। हल्की फिरोजी रंग की साड़ी में वह काफी शानदार नजर आ रही थी। इसके अलावा बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी अलाना की शादी में नज़र आई थी।

आपको बताते हैं कौन-कौन किस अंदाज में इस शादी में पहुंचा था। गौरतलब है कि अलाना पांडे और उनके विदेशी बॉयफ्रेंड आईवर की शादी में सलमान खान की बहन अलविरा अग्निहोत्री बेटी अलीजेह के साथ नजर आई। गौरतलब है कि सलमान खान की भांजी नेशनल अवार्ड विनर निर्देशक सौमेंद्र पाधी की फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं। फिलहाल वह 22 साल की हैं। वही बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और मनीष मल्होत्रा भी शादी में काफी सूट बूट में नजर आए। मनीष मल्होत्रा हर बार की तरह इस बार भी ब्लैक सूट में दिखे वही जैकी श्रॉफ सफेद शेरवानी वाले अंदाज में नजर आए। उनके हाथ में पौधा था।

इस शादी में अलाना के ताईजी भावना पांडे और ताऊजी चंकी पांडे भी स्पॉट हुए। गौरतलब है कि शादी की पूरी लाइम लाइट अभिनेत्री अनन्या पांडे चुराकर ले गई। अनन्या पांडे ने अपने लुक से इस पार्टी में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। शादी के इस मौके पर अनन्या पांडे ने ब्लू साड़ी पहनी हुई थी। इसके साथ ही वह माथे पर बिंदी लगाए और गले में नेकपीस पहने नजर आई। उनका यह अंदाज काफी क्यूट लग रहा था। साथ ही सभी का ध्यान खींच रहा था। आपको बता दें कि अलाना पांडे की मेहंदी की रस्म में अनन्या पांडे का सिगरेट पीते हुए का फोटो भी खूब वायरल हुआ था। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ताने भी मारे गए थे। आपको बता दें कि उनके इस खास मौके पर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची थी। अलाना पांडे और मैक्रे के फंक्शन में बाबा सिद्दीकी, जीशान सिद्दीकी समेत उनके दोस्त-यार भी नज़र आये।

अलाना पांडे के बारे में बात करे तो वह बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की चचेरी बहन हैं। वह पेशे से एक डिजिटल क्रिएटर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वह कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं। आइवर मैक्रे के साथ उन्होंने वहां पर कई सारी इंटीमेट तस्वीरें शेयर की हैं। आपको बता दें कि अनन्या पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में हैं। अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा हैं। दोनों के अफेयर की खबरें काफी लम्बे समय से चर्चा में हैं। हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में दोनों ने मनीष मल्होत्रा के लिए साथ में रैंप वॉक भी करते नज़र आये थे।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड