अजय देवगन और काजोल ने बेहद अनोखे अंदाज में दी बेटे युग को जन्मदिन की बधाई ,लिखा – “जितनी हो सके फोटो क्लिक करो, क्योंकि..”

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के पावरफुल कपल के रूप में जाने जाते हैं और यह दोनों सुपरस्टार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं और अपनी निजी जिंदगी को भी प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही अटेंशन देते हैं|

अजय देवगन और काजोल एक दूसरे के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर तो साबित हुए ही है इसके साथ ही यह कपल दो प्यारे प्यारे बच्चों के पेरेंट्स भी हैं और अपने बच्चों से अजय और काजोल बेहद प्यार करते हैं| दोनों के लिए फैमिली सबसे इंपॉर्टेंट है और यही वजह है कि भले ही यह दोनों अपने काम में कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो परंतु अपने परिवार के लिए समय निकालना बिल्कुल भी नहीं भूलते | अजय देवगन और काजोल 2 बच्चों के पेरेंट्स है जिनमें से इनकी बड़ी बेटी का नाम न्यासा देवगन है और बेटे का नाम युग देवगन है| यह कपल अपने बच्चों पर जान छिड़कते हैं.|

वही आज 13 सितंबर 2022 का दिन अजय देवगन और काजोल के लिए बेहद खास है क्योंकि आज इस कपल के लाडले बेटे युग देवगन का जन्मदिन है और इनका बेटा आज 12 साल का हो गया है| अजय देवगन और काजोल आज 13 सितंबर 2022 को अपने बेटे युग देवगन का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर इस कपल ने अपने बेटे को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है|

अजय देवगन और काजोल दोनों ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लाडले युग देवगन की प्यारी-प्यारी तस्वीरें साझा कर उन्हें जन्मदिन विश किया है और इसके साथ ही इस कपल ने अपने बेटे के लिए उसके जन्मदिन के खास मौके पर स्पेशल नोट भी शेयर किया है| युग देवगन को इन दोनों ने उनके ब्राइट फ्यूचर के लिए खूब सारा आशीर्वाद दिया है|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)


अब बात करते हैं सबसे पहले काजोल की पोस्ट की तो काजोल ने बेहद खास अंदाज में अपने बेटे युग देवगन को जन्मदिन विश किया है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर किया है जिसके साथ काजोल ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है और अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है| इस तस्वीर में काजोल समुंदर किनारे अपने बेटे युग देवगन को गले लगाए हुए बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही है| सोशल मीडिया पर काजोल की पोस्ट जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है और वही युग देवगन को भी फैंस जमकर बधाइयां दे रहे हैं|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)


बात करते हैं अजय देवगन की तो इन्होंने भी अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर अपने बेटे युग देवगन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर किया है जिसमें अजय देवगन अपने बेटे के साथ एक फाउंटेन के पास बैठे हुए हैं और बड़े प्यार से युग को निहारते हुए देखे जा सकते हैं| इस फोटो को शेयर करते हुए भी अजय देवगन ने अपने बेटे के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है और उन्हें जन्मदिन विश किया है| इस तस्वीर मे जहां अजय देवगन ब्लू जींस और ब्लू शर्ट पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं वही उनके बेटे युग देवगन वाइट कलर के आउटफिट में काफी क्यूट दिखाई दे रहे हैं|

अजय देवगन और काजोल के इस पोस्ट पर कपल के फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और वही युग देवगन को जन्मदिन की बधाइयां देने के साथ-साथ उन पर ढेर सारा आशीर्वाद भी लुटा रहे हैं| आपको बता दें युग देवगन का जन्म 13 सितंबर 2010 को हुआ था और इस साल इस कपल की बेटे युग देवगन अपना 12वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड