विश्वसुंदरी बनने का सपना हर वो लड़की देखती है जो मॉडलिंग में अपना किस्मत आजमाती है लेकिन ये सपना हर किसी का पूरा नहीं हो पाता है। वैसे यह तो आप भी जानते होंगे कि जितने भी ब्यूटी पेजेंट्स दुनियाभर में होते हैं उनमें विजेताओं को उनके अच्छे लुक्स को लेकर ही नहीं बल्कि उनकी समझ और नेचर को भी देखा जाता है। इसका उदाहरण आप अपने बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूद कुछ इंडियन ब्यूटीज जैसे सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय बच्चन, मानुषी छिल्लर आदि को देखकर लगा सकते हैं, क्योंकि ये सभी इस बात के क्लासिक उदाहरण हैं।
अगर बात करें साल 2017 की तो मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को उनकी उदारता और जागरुकता फैलाने के काम के लिए जाना जाता है, वहीं बात करें ऐश्वर्या राय बच्चन की तो इन्होने भी साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जिता था। इस दौरान इनसे जब सवाल किया गया था तो इन्होने उसका बहुत खूबसूरत जवाब दिया था। ऐश्वर्या का मिस वर्ल्ड 1994 पेजेंट का जवाब साफ करता है कि उन्होंने ये खिताब क्यों जीता था।
अब आपको इतना कुछ सुनने के बाद ये जरूर लग रहा होगा कि आखिर ऐश्वर्या से सवाल क्या किया गया था। बात इतनी पुरानी है इसलिए हममें से कई लोगों को यह जानकारी नहीं होगी लेकिन बता दें कि ऐश्वर्या जब इस कंपटीशन में पार्टीशिपेट करने आई थीं तो उनसे पूछा गया था कि एक मिस वर्ल्ड में क्या गुण होने चाहिए?
जिसपर ऐश्वर्या राय बच्चन ने जवाब देते हुए कहा, ‘अभी हमने जितनी भी मिस वर्ल्ड देखी हैं, उन सभी में दया भाव था। उनमें सिर्फ बड़े लोगों के लिए ही दया नहीं थी बल्कि उनके लिए भी थी, जिसके पास कुछ नहीं है। हमने ऐसे लोगों को देखा है जो इंसान के बनाए बैरियर- राष्ट्रीयता और रंग से आगे देख सकते हैं। हमें उनसे भी बढ़कर देखने की जरूरत है तभी एक असली मिस वर्ल्ड उभरेगी। एक सच्चा इंसान।
इतना ही नहीं बताते चलें कि उस समय हुए मिस वर्ल्ड पेजेंट में 87 देशों से प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था लेकिन इन सभी को पिछे छोड़ते हुए ऐश्वर्या ने न ही अपनी खूबसूरती के बल पर बल्कि बुद्धि के बल पर भी लोगों का दिल जीत लिया। उस समय ऐश्वर्या की उम्र 21 साल थी और वे आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं।
आपको बता दें कि आज वो अपनी खूबी के बल पर फिल्म जगत में एक जान-माना नाम बन चुकी है। इन्होने तो बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ‘और प्यार हो गया’ से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने अभी तक के करियर में हम दिल दे चुके सनम, ताल, गुजारिश, ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में काम किया है।
ऐश्वर्या की इन्ही खूबियों की वजह से आज भी दर्शक उन्हें भरपूर प्यार व मान सम्मान देते हैं। अब तो ऐश्वर्या की शादी भी हो गई है और वो अब बच्चन परिवार की बहू के रूप में भी जानी जाती है। ऐश्वर्या के जीवन का सफर इतना भी आसान नहीं रहा है उन्होने जो कुछ भी हासिल किया अपने हुनर के बल पर हासिल किया। ।