AIIMS के डॉक्टरों ने गर्भ में पल रहे बच्चे के दिल में सुई डालकर खोला वाल्व, कर दिया करिश्मा

डॉक्टरों को भगवान का रूप कहा जाता है। यह बात एक बार फिर से सच साबित हुई है। दरअसल दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने मां के गर्भ में पल रहे एक बच्चे के अंगूर जितने छोटे दिल की सफल सर्जरी की है। डॉक्टरों ने बैलून डाइजेशन सर्जरी के जरिए बच्चे के दिल का वाल्व खोल दिया है। इस सर्जरी को डॉक्टरों ने महज 90 सेकंड में ही पूरा किया। सर्जरी के बाद मां और बच्चा दोनों ही सुरक्षित है। ऑपरेशन एम्स के कार्डियोथोरासिक सेंटर में किया गया है। एम्स के डॉक्टर की टीम ने यह प्रोसीजर पूरा किया अब टीम बच्चे की हार्ट चैंबर्स की ग्रोथ को मॉनिटर कर रही है। इतना ही नहीं इस सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की टीम की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, हमें भारत के डॉक्टरों पर गर्व है।

आपको बता दें कि 28 साल की महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की आखिरी 3 बार की प्रेगनेंसी लॉस हो गई थी। डॉक्टरों ने महिला को बच्चे की हार्ट कंडीशन के बारे में बताया था और इसे सुधारने के लिए उन्होंने महिला को ऑपरेशन की सलाह दी थी। जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह को महिला और उसके पति ने मान लिया था। डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि जब बच्चा मां के गर्भ में होता है तभी कुछ गंभीर तरीकों के हार्ड रिस्क का पता लगाया जा सकता है। इन चीजों को गर्भ में ही ठीक कर दिया जाए तो जन्म के बाद बच्चे का स्वास्थ्य काफी अच्छा रहता है और बच्चे का सामान्य विकास होता है। सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने बताया कि बच्चे पर की गई सर्जरी का नाम बैलून रिलेशन है यह ultrasound-guided में की जाती है।

डॉक्टर की टीम ने बताया कि इसके लिए हमने मां के पेट से बच्चे के दिल में एक सुई डाली फिर बैलून कैथेटर की मदद से हमने बंद वाल्व को खोला ताकि ब्लड फ्लो बेहतर हो सके। हम उम्मीद करते हैं कि सर्जरी के बाद बच्चे का दिल बेहतर तरीके से काम करेगा और जन्म के समय दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाएगा। कार्डियोथोरेसिक साइंस सेंटर की टीम के सीनियर डॉक्टर ने कहा कि ऐसा ऑपरेशन गर्भ में पल रहे बच्चे की जान के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है, इसीलिए इस ऑपरेशन को बहुत संभलकर करना होता है।

अधिकतर जब हम ऐसे ऑपरेशन करते हैं तो एन्जो प्लास्टि के तहत होते हैं लेकिन इसे एन्जो प्लास्टी के तहत नहीं किया जा सकता था। यह पूरा प्रोसीजर ultrasound-guided के अनुसार किया जाता है और इसे बहुत कम समय में करना होता है, क्योंकि इसमें हार्ट चेंबर को पंक्चर किया जाता है अगर ऐसे में इस में कोई चूक हुई या समय अधिक लगा तो बच्ची की जान भी जा सकती है इसीलिए बहुत जल्दी और सटीक अनुमान के साथ परफॉर्म किया जाता है। हमने ये प्रोसिजर 90 सेकेंड में पूरा किया।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड