कन्या पूजन के बाद भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना असफल हो जाएगी आपकी पूजा

शारदीय नवरात्र का समय शुरू हो चुका है, इस दौरान सभी भक्त अपनी अपनी मनोकामना लेकर माता के पास जाते हैं। इतना ही नहीं इन 9 दिनों में लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए माता को कई तरह से मनाने का प्रयास करते हैं। हालांकि हम सभी ये तो जानते ही हैं कि ये 9 दिन के त्योहार में माता के 9 रूपों की पूजा होती है और सभी दिन के पूजा करने का विधि विधान अपना अपना होता है। माता को प्रसन्न करने के लिए लोग उनकी विधिवत पूजा व व्रत भी रखते हैं इसके अलावा नवरात्र के अष्टमी या फिर नवमी के दिन लोग कन्या पूजा करते है। दरअसल शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि नवरात्र के दिनों में कन्या पूजन करने से माता का सीधे आर्शीवाद प्राप्त होता है, क्योंकि इन कन्याओं में माता का रूप होता है। नवरात्र पर्व के आठवें और नौवें दिन कन्या पूजन और उन्हें घर बुलाकर भोजन कराने का विधान होता है।

दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन आखरी नवरात्रों में इन कन्याओं को 9 देवी स्वरुप मानकर इनका स्वागत किया जाता है। यही वजह है कि नवरात्र के दौरान कन्या पूजन को सर्वोपरी माना गया है, कहा जाता है कि इन कन्याओं में नौ देवियों का रूप छिपा होता है जिनकी पूजा कर आप अपना ये व्रत पूरा कर सकते हैं। नवरात्रो में जिस तरह दुर्गा पूजा का महत्व होता है ठीक उसी प्रकार कन्या पूजन भी नवरात्रो में अपना महत्व रखता है। लेकिन यह पूजा भी विधिवत रूप से ही की जाती है इस दौरान खासकर कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए जो कि करने से मनाही है। इसलिए आज हम आपको 3 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे भूलकर भी कन्या पूजन के दौरान नहीं करना चाहिए क्योंकि कहा गया है कि इन कामों को करने से माता का अपमान होता है।

1. सबसे पहले तो यह ध्यान रखें कि कन्या पूजन के तुरंत बाद जब कन्या घर से चली जाती हैं तो लोगों को भूल से भी घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए या फिर किसी तरह की साफ सफाई नहीं करनी चाहिए। अगर सफाई करना है तो कन्या पूजन से पहले आप अपने घर में साफ सफाई कर सकते है।

2. वहीं आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कन्या पूजन के बाद आपको कपड़े नहीं धूलने चाहिए जी हां अगर आपको ऐसा करना है तो आप कन्या पूजन से पहले यह कार्य कर सकते है और येही सही भी है वैसे तो कन्या पूजन के पहले दिन यदि आप कपड़े धो ले तो आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा।

3. अब बात करते हैं तीसरी और आखरी बात की जो है की कन्या पूजन के बाद कभी भूल से भी नहाना, बाल धोना तथा नाख़ून काटना नहीं चाहिए ये सारे कामों को शास्त्रों में मना किया गया है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कन्या पूजन का फल तो नहीं ही मिलेगा साथ ही साथ माता आपसे नाराज हो जाएंगी।

इसलिए अगर आप नवरात्र में कन्या पूजन करते हैं तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें क्योंकि ऐसा करने से आपकी पूजा पूरी तरह से असफल हो जाएगी।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड