फ्लॉप करियर के बावजूद रॉयल लाइफ जी रहे हैं आफताब शिवदासानी, पत्नी से कर चुके हैं दो बार शादी

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। महज 14 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले आफताफ ने अपनी एक्टिंग के बदौलत ही ऐसा मुकाम हासिल किया है जिनसे उन्हें अपनी अलग पहचान मिली। बता दें कि आफताफ ने अपने करियर में मस्त, कसूर, हंगमा और ग्रैंड मस्ती सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

पर्सनल लाइफ चर्चा में रही-

हाल ही में आफताब ने अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। बता दें कि आफताब ने बतौर चाइल्ट आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने कई एड फिल्मों में भी काम किया। भले ही आफताब का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा हो लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर आफताब काफी सुर्खियों में रहे हैं। आज आपको एक्टर के करियर और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताएंगे।

2 बार कर चुके हैं शादी-

 

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आफताब ने अपनी शादी की सातवीं साल गिरहर सेलिब्रेट की थी। जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुईं। बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 2017 में एक्टर ने पत्नी निन दुसांज से दोबारा शादी रचाई थी। हालांकि कपल ने इससे पहले साल 2014 में भी शादी रचाई थी। लेकिन दूसरी बार की शादी उन्होंने श्रीलंका में काफी धूम धाम से रॉयल अंदाज से की थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हुईं।

कबीर बेदी हैं एक्टर का साढू भाई-

 

बता दें कि आफताब और उनकी पत्नी ने एक दूसरे को करीब दो साल तक डेट किया जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। जहां आफताब भारतीय मूल से हैं तो वहीं उनकी पत्नी निन दुसांझ ब्रिटिश-इंडियन हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी रिश्ते में एक्टर आफताब शिवदासानी के साढू भाई लगते हैं। क्योंकि कबीर बेदी की चौथी पत्नी यानी परवीन दोसांज और आफताब की बीवी निन दोसांज सगी बहनें हैं। वहीं कपल की शादी में कबीर बेदी भी शामिल हुए थे।

19 साल की उम्र में की पहली फिल्म-

बताते चले कि आफताब पिछले कुछ सालों से फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं। साल 1999 में आफताब शिवदासानी ने महज 19 साल की उम्र में ही रामगोपाल वर्मी की फिल्म ‘मस्त’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट उर्मिला मातोंडकर थीं। वहीं फिल्म के सुपरहिट होने के बाद आफताब को बेस्ट मेल डेब्यू और मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर जैसे कई अवॉर्ड मिले।

ये था एक्टर का फिल्मी करियर-

इतना ही नहीं आफताब ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया जिनमें अव्वल नम्बर, शहंशाह चालबाज और इंसानियत जैसी फ़िल्में शामिल हैं। वहीं फिल्मों की बात करें तो अपने करियर के दौरान आफताब ने उन्होंने ‘कसूर’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘बिन बुलाए बाराती’ और ‘क्‍या कूल हैं हम 3’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड