पिता के बाद जन्म दी हुई बेटियों ने भी दी इस खूबसूरत एक्ट्रेस को दगा, आज जीती है ऐसी जिंदगी

80 से 90 के दशक में बॉलीवुड के ऐसे कई बड़े बड़े सुपरस्टार रहे हैं जो अपने समय में तो सूरज की तरह चमके और अपना समय जाने के बाद कोई उन्हें पूछने वाला भी नहीं रहा। में ऐसे में आज हम 80 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्री के बारे में बात करने वाले हैं। गौरतलब है कि पिछले साल 11 नवंबर को फिल्म ऊंचाई में दिग्गज अभिनेताओं को कास्ट किया गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और बमन ईरानी समेत कई बड़े बड़े अभिनेता और अभिनेत्री नजर आए थे। इन्हीं चेहरों में से एक चेहरा था जिसने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था। वह अभिनेत्री थी सारिका ठाकुर। सिनेमा के दिग्गज कलाकारों और बहुमुखी प्रतिभा के धनी कमल हासन की पूर्व पत्नी सारिका भी अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं।

सारिका ने बॉलीवुड की रजिया सुल्तान , बड़े दिलवाले, कैसे-कैसे लोग, नास्तिक और मैं कातिल हूं जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय कर खूब शोहरत बटोरी थी। साल 1981 में आई उनकी फिल्म क्रांति सारिका की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती हैं । सारिका की निजी जिंदगी काफी दुखों से भरी रही। 5 अक्टूबर को दिल्ली के मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेने वाली सारिका जब महज 5 साल की थी तो उनके पिता उनके परिवार को छोड़कर चले गए थे। इसके बाद सारिका की माँ ने परिवार का पेट भरने की जिम्मेदारी उठाई। ऐसे में सारिका की मां ने अपनी 5 साल की बेटी को भी अभिनय की दुनिया में डाल दिया था। अभिनेत्री सारिका ने पहली बार 1967 में आई फिल्म ‘मझली दीदी’ में छोटी बच्ची का किरदार निभाया। यहीं से सारिका का सफर शुरू हो गया इसके बाद सारिका ने कई फिल्मों में काम किया।

जवानी के दिनों में अपनी गहरी नीली आंखों से लाखों दिलों पर राज करने वाली सारिका ने 1976 में फिल्म रक्षाबंधन में अच्छा किरदार निभाया है। यहां से अभिनेत्री को बहुत सारा काम मिलने लगा। 1977 में सारिका को आनंद महल नाम की फिल्म मिली इसके बाद सारिका लगातार फिल्में करती रही और हिट भी रही। इसके बाद 80 के दशक में सारिका फिल्मों में जानी-मानी अभिनेत्री बन गई थी। सारिका का काफी नाम था और उनकी मुलाकात कमल हासन से हुई। ऐसे में सारिका और कमल हासन के बीच गहरी दोस्ती हो गई। गौरतलब है कि कमल हासन पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी में तनाव था जिसके बाद कमल हासन और सारिका के बीच दोस्ती गहरी होती गई और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। कई बार उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार वर्ष 1988 में सारिका ने कमल हासन से शादी कर ली।

कमल हासन और सारिका की शादी के बाद दो बेटियां हैं श्रुति हासन और अक्षरा हासन। उनकी दोनों ही बेटियां बॉलीवुड फिल्मों में अपना हाथ आजमा चुकी है। गौरतलब है कि कमल हासन और सारिका का तलाक 2002 में हो गया। तलाक के बाद से कमल हासन और सारिका दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में लौट गए। अपने बचपन से संघर्ष करने वाली सारीका एक बार फिर अकेली हो चुकी थी। इस तलाक के बाद सारिका को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तलाक के बाद सारिका के पास में ₹60 बचे थे और अगले दिन का खाना खाने का भी उनके पास पैसे नहीं था।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड