बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन एक बेहद ही उम्दा कलाकार है। वह कई वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और शानदार फिल्में दे रहे हैं। ऋतिक रोशन की हिट फिल्मों में वर्ष 2012 में आई अग्नीपथ भी शामिल होती है। अग्नीपथ फिल्म तो आपको याद ही होगी इस फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस यादगार फिल्म में ऐसे कई सीन थे जो दर्शकों को काफी इमोशनल कर देने वाले थे। इसके साथ ही फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए रहते हैं ।
इस फिल्म में एक गाना है, ‘अभी मुझमें कहीं’। यह गाना फिल्म का एक यादगार गाना था और काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था। गौरतलब है कि ‘अभी मुझमें कहीं’ गाने की शुरुआत में लोगों की भीड़ में प्रियंका चोपड़ा के साथ स्कूल की ड्रेस में एक लड़की भी दिखाई देती है जो बेहद ही क्यूट नजर आती है।
इस मासूम लड़की को देख ऋतिक रोशन एकदम हैरान रह जाते हैं और उनकी आंखें भर आती हैं। जितना भावनात्मक यह गाना है उससे कहीं ज़्यादा भावनात्मक ऋतिक रोशन और उस लड़की का मिलन होता है। आपको बता दें कि इस गाने में जो लड़की दिख रही है उनका नाम कनिका तिवारी है। अभिनेत्री कनिका तिवारी ने अग्नीपथ फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन की छोटी बहन का किरदार अदा किया था। ‘अभी मुझमें कहीं’ गाना भी इन दोनों बिछड़े भाई बहनों के मिलन पर दर्शाया गया है। गाने में कनिका और ऋतिक के एक्सप्रेशन ने हर किसी दर्शक का दिल जीत लिया था। गौरतलब है कि आज अग्नीपथ फिल्म को रिलीज हुए कई साल बीत चुके हैं।
View this post on Instagram
यह फिल्म जब आई थी उस समय कनिका तिवारी की उम्र 15 साल थी। यह फिल्म उनकी बॉलीवुड डेब्यु फिल्म थी। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। कनिका अब दर्शकों के बीच ऋतिक की ऑनस्क्रीन बहन के रूप में ज्यादा मशहूर है। हाल के दिनों में बात करें तो कनिका तिवारी काफी बड़ी हो चुकी है। वह हिंदी फिल्मों के साथ ही साउथ इंडस्ट्री में भी सक्रिय है। आपको बता दें कि इतने साल गुजर जाने के बाद कनिका तिवारी का लुक एकदम चेंज हो गया है और उनमे काफी बदलाव आए हैं। 9 मार्च 1996 को मध्यप्रदेश में जन्मी कनिका 27 साल की हो चुकी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब कनिका ने फिल्म अग्निपथ के लिए ऑडिशन दिया था उसी समय उन्हें काफी कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा था।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इस किरदार के लिए उन्हें 7000 लड़कियों में से चुना गया था। ऑडिशन के दौरान कनिका ने अपनी मासूमियत और प्यारी सी मुस्कान सभी का दिल जीत लिया था। आपको बता दें कि कनिका तिवारी टीवी की मशहूर स्टार दिव्यांका त्रिपाठी की कजिन है। एक्टिंग की दुनिया में आने की उन्हें प्रेरणा अपनी बहन से ही मिली है। गौरतलब है कि कनिका ‘अग्निपथ’ के अलावा बॉय मीट्स गर्ल, रंगन स्टाइल और अवी कुमार में नजर आ चुकी है। इसके साथ वह अब साउथ की स्टार बन चुकी हैं।