इंटरव्यू देने से पहले ऐसी हो जाती थी अनन्या पांडे की हालत, एक्ट्रेस को स्कूलिंग के वक्त करना पड़ा था बॉडी शेमिंग का सामना

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन एक्ट्रेस को अपने शुरुआती समय में काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। कभी अनन्या पांडे के इंटरव्यूज़ में बोली गई बातें तो कभी उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर एक्ट्रेस को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इन बातों का जिक्र खुद अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।

 

बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी है अनन्या-

बता दें कि अपने एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे से सवाल किया गया था कि क्यो उनको कभी बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है तो जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो स्कूल में थी तो काफी पतली दिखती थी। लोग अक्सर उन्हें फ्लैट स्क्रीन और चिकन लैग्स कहकर बुलाते थे। उन्होंने बताया कि वो स्कूली दिनों में लड़कों जैसी दिखती थी। उनके हाथों पर काफी बाल भी थे। जिसको लेकर अक्सर उनका मज़ाक बनाया जाता था।

 

खुद कर रही हूं अपने आप को स्वीकार-

इतना ही नहीं अपने इंटरव्यू में अनन्या ने कहा कि, ‘उस वक्त ऐसी बातें सुनकर उन्हें बहुत दुख पहुंचा था क्योंकि वो ऐसा समय होता है जब आप अपने अंदर आत्मविश्वास को जगा रहे होते हैं। उस वक्त आप खुद से प्यार करना सीख रहे होते हैं ऐसे में जब आपके बारे में कोई ऐसी बात कहता है तो आपका खुद पर से विश्वास उठने लगता है। हालांकि मैं अब एक ऐसे स्तर पर पहुंच रही हूं जहां मैं खुद को पूरी तरह स्वीकार कर रही हूं’।

पब्लिक स्पीकिंग से डर लगता था-

इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कैसे ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता था। इंटरव्यू में जब अनन्या से ऑनलाइन ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया तो अनन्या पांडे ने बताया कि उनको अक्सर ट्रोल किया जाता है। हालांकि, अब तो वो काफी कॉन्फिडेंट हो गई हैं इसीलिए हेट कॉमेंट्स का खुद पर असर नहीं पड़ने देती। लेकिन एक वक्त वो भी था जब वो पब्लिक स्पीकिंग से डरने लगी थी। वो किसी भी इंटरव्यू से पहले काफी नर्वस हो जाती थी। वो कोशिश करती थी कि बहुत सोच समझ के बोला जाए।

 

कमेंट्स पर पॉजिटिव फील करें-

अनन्या ने बताया कि पहले वो जैसा सोचती थी उसे ढंग से शब्दों में नहीं बोल पाती थी जिसकी वजह से लोग उस बात का गलत मतलब लेते थे और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते थे। एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग पर बोली कि बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग की वजह से वो खुद से प्यार नहीं कर पाती थी। वो जैसी थी, खुद को पसंद नहीं करती थी। लेकिन अब धीरे धीरे वो खुद से प्यार करना सीख रही हैं। वो पूरी कोशिश करती है कि ऑनलाइन ट्रोलिंग को सीरीयस ना लें। अगर उनको 10 कॉमेंट्स अच्छे और 1 कॉमेंट बुरा मिलता है तो वे उन 10 अच्छे कॉमेंट्स पर ध्यान देकर पॉजिटीव फील करें।

गौरतलब है कि साल 2019 में अनन्या ने सो पॉजिटीव नाम से अपना एक डिजीटल इनिशिएटिव शुरू किया था। जिसका मकसद था कि लोग ऑनलाइन बुली को कैसे हैंडल करें। उन्होंने हेट कॉमेंट्स को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उस पेज पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड