अम्बानी से कम नहीं है साउथ सुपरस्टार ममूटी का रुतबा ,369 गाड़ियों का है खास कलेक्शन और लाइफस्टाइल किसी राजाओं से कम नहीं

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है और इन्हीं कलाकारों में से एक हैं साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ममूटी जो कि आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है| ममूटी ने तमिल के साथ-साथ कई मलयालम फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है और इतना ही नहीं ममूटी के काम की चर्चाएं तो बॉलीवुड तक भी होती है|

वही सुपरस्टार ममूटी अपनी फिल्मों के बदौलत बेशुमार नाम और शोहरत कमाए हैं और इन्हें आलीशान लाइफस्टाइल जीना बेहद पसंद है| वही एक्टर ममूटी लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौक रखते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी की मामूटी के कार कलेक्शन में 10- 15 नहीं बल्कि 370 से भी ज्यादा कार शामिल है| बात करें इनके गाड़ियों की कलेक्शन की तो इनके पास ‘टोयोटा’, ‘फॉर्च्यूनर’ से लेकर ‘बीएमडब्ल्यू’ और ‘फेरारी 812’ जैसी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है|

4 करोड़ के बंगले में परिवार संग रहते हैं ममूटी

 

आपको बता दें मौजूदा समय में सुपरस्टार ममूटी की गिनती साउथ इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं की लिस्ट में की जाती है और इन्होंने अपने अब तक के एक्टिंग करियर में कुल 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है| बात करें मामूटी के नेट वर्थ की तो एक्टर कुल 340 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं जिसमें 370 लग्जरी गाड़ियां शामिल है| वही ममूटी अपने परिवार के साथ कोच्चि, एर्नाकुलम में स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जाती है| इस बंगले के अलावा ममूटी के पास चेन्नई और बैंगलोर में भी कई आलीशान घर है |

एक्टिंग से पहले 2 साल तक की वकालत की प्रैक्टिस

 

ममूटी की निजी जिंदगी की बात करें तो 7 सितंबर साल 1951 में जन्मे ममूटी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वकालत की पढ़ाई की थी और उन्होंने 2 साल वकालत की प्रैक्टिस भी की थी परंतु उनका हमेशा से ही अभिनय की तरफ झुकाव रहा जिसके चलते उन्होंने साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘अनुभवंगल पालीचकल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया| वही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बाद ममूटी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक उन्होंने अपने करियर में कुल 400 से भी ज्यादा फिल्मी करके अपने अभिनय का लोहा मनवाया है| ममूटी को उनके जबरदस्त अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्म फेयर पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है|

दुलकर सलमान के पिता हैं ममूटी

 

केरल के एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में जन्मे ममूटी ने साल 1979 में अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड सुल्फ़थ कुट्टी के साथ शादी रचाई है और ममूटी दो बच्चों के पिता है जिनका नाम सुरुमी और दुलकर सलमान है | वही ममूटी की तरह ही उनके बेटे दुलकर सलमान ने भी एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया है और आज दुलकर सलमान भी साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं|

ममूटी को गैजेट्स से है बेहद प्यार

सुपरस्टार ममूटी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और इनकी सोशल मीडिया पोस्ट देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिनेता कितना लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीना पसंद करते हैं|

ममूटी को गाड़ियों का सबसे ज्यादा शौक है और इनके कार कलेक्शन को ‘369 गैराज’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि इनके कार कलेक्शन में 369 गाड़ियां शामिल है जिसमें कई लग्जरी गाड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है|

ममूटी के ‘369 गैराज’ में कई महंगी गाड़ियां हैं शामिल

 

गौरतलब है कि ‘369 गैराज’ नाम का ममूटी से कोई खास कनेक्शन नहीं है परंतु उनके कार कलेक्शन में शामिल सभी गाड़ियों के नंबर 369 जरूर है और इसी वजह से ममूटी का यह ‘ 369 गैराज’ बेहद खास है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड