हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कादर खान इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड कलाकार के तौर पर जाने जाते थे और वो न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता थे बल्कि एक टैलेंटेड स्क्रीन राइटर, डायरेक्टर और कॉमेडियन भी थे| कादर खान आज भले ही हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है परंतु वह अपने जबरदस्त अभिनय और फिल्मों के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे| कादर खान ने 1973 में रिलीज हुई फिल्म दाग से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद इन्होंने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और वही 200 फिल्मों के लिए अभिनेता ने डायलॉग भी लिखे थे|
कादर खान पढ़ाई के मामले में भी काफी अव्वल थे और इन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय से संबद्ध इस्माइल युसूफ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था और वही अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले कादर खान ने एम. एच. साबू सिद्दीक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बतौर प्रोफेसर टीचिंग करना शुरू किया था| वही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद कादर खान ने आपने दमदार अदायगी से लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया और अपने करियर में इन्होंने काफी सारी यादगार फिल्में दी है जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं|
वही कादर खान ने साल 2018 में 81 वर्ष की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली थी और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे| कादर खान अपने पीछे अपने बच्चों के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं और आज हम आपको दिवंगत अभिनेता कादर खान की कुल संपत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं| आपको बता दें अपने करियर के शुरुआती दिनों में कादर खान प्ले में काम करते थे जिसके लिए उन्हें ₹100 की सैलरी मिलती थी और इसी से उन्हें अपना घर खर्च चलाना पड़ता था |
हालांकि कादर खान एक बहुत ही टैलेंटेड और मेहनती अभिनेता थे जिसके चलते उन्होंने अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में कामयाब हुए थे और अपनी फिल्मों के बदौलत महान एक्टर कादर खान ने बेशुमार नाम और शोहरत कमाया था| कादर खान ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर काफी सारे विज्ञापनों में भी काम किया था और इस तरह से अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर कादर खान ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी| बात करें कादर खान की कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कादर खान 69 करोड़ की प्राॅपर्टी के मालिक थे और यह पूरी संपत्ति कादर खान ने अपने मेहनत के दम पर अर्जित की थी |
कादर खान की फैमिली
कादर खान के परिवार की बात करें तो अभिनेता के तीन बेटे थे जिनके नाम सरफराज खान, शाहनवाज खान, और कुद्दुस था| कादर खान के तीसरे बेटे कुद्दुस कनाडा में रहते थे और वहीं साल 2021 में उनका भी निधन हो गया था| वही कादर खान साल दो हजार अट्ठारह में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे और उन्हें ब्रैम्पटन के मीडोवाले कब्रिस्तान में दफनाया गया था| कादर खान के गुजर जाने के बाद उनके तमाम प्रशंसकों को बहुत बड़ा झटका लगा था और आज भी कादर खान के प्रशंसक उनकी अदायगी और फिल्मों के लिए याद करते हैं|