इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो पैसों की चाहत नहीं रखता होगा, पैसे प्राप्त करने के लिए लोग मेहनत तो करते ही हैं इसके साथ ही साथ उपाय भी करते हैं। आज हम आपको इसी से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं जिसे जानने की इच्छा तो हर कोई रखता है लेकिन जान नहीं पाता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पूरे देश में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रावण के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा, कहा जाता है कि दशानन रावण सभी शास्त्रों का ज्ञान था और वो एक श्रेष्ठ विद्वान था। तभी तो रावण ने अपने ज्ञान को कई किताबों में भी उखेरा है, ज्योतिष, तंत्र, मंत्र जैसी अनेक किताबों की रचना की थी। ऐसा इसलिए क्योंकि रावण को ज्योतिष और तंत्र शास्त्र में सिद्धी प्राप्त थी। जिनमें से एक रावण संहिता है।
रावण द्वारा रचित इस किताब में कई सारी बातें बताई गई है जो आपके रोज के जीवन में काफी मददगार साबित हो सकती है, इस संहिता में तंत्र विद्या के जरिए आन वाले कल यानी भविष्य को जानने के रहस्य बताए गए हैं, साथ ही ‘रावण संहिता’ में बुरे समय को अच्छे समय में बदलने के लिए भी कई सारे चमत्कारी तांत्रिक उपाय बताए हैं। इसमें रावण ने बिल्व पत्र पूजन का विशेष महत्व बताया है।
वहीं ज्योतिषियों का कहना है कि रावण संहिता के अध्याय 4 में बिल्व वृक्ष से संबंधित बातों का भी जिक्र किया गया है जिसे अगर आप फॉलोव करते हैं तो माता लक्ष्मी की कृपा आपपर बरसती है। कहा तो यह भी जाता है कि ये उपाय इतने सिद्ध हैं कि इनका सही विधि से पालन कर लिया जाए तो इनके जरिए रातों-रात किस्मत बदल सकती है।
रावण संहिता के अनुसार कार्तिक अमावस्या को सफेद आंक व बिल्व का वृक्ष जोड़े में लगाने से अपार लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो इसी दिन 4 या 7 पत्ते वाले बिल्व पत्र शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से सौभाग्य माता लक्ष्मी की प्राप्ति होगी।
किसी भी शुभ दिन सुबह जल्दी उठें और नित्यकर्म करने के बाद किसी पवित्र नदी या जलाशय के पास जाएं और उसके किनारे एकांत स्थान पर वट वृक्ष के नीचे चमड़े का आसन बिछाएं।इस आसन पर बैठकर आपको धन प्राप्ति मंत्र का जप करना है जो कि इस प्रकार है.. ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा। लेकिन ध्यान रहे कि ये उपाय आपको लगातार 21 दिन तक करने होंगे। जप के लिए रुद्राक्ष की माला उपयोग करनी है। ऐसा करने के बाद ही आपके जीवन में धन प्राप्ति नए योग बनने लगेंगे। खास बात तो यह है कि इस उपाय को आप किसी भी दिन कर सकते हैं।
रावण संहिता के अनुसार अगर आपकेा पैसो की समस्या है तो किसी भी शुक्रवार को सवा सौ ग्राम साबुत बासमती चावल और सवा सौ ग्राम ही मिश्री को एक सफेद रुमाल में बांध कर मां लक्ष्मी से अपने घर में स्थायी रूप से रहने की प्रार्थना करते हुए उनसे क्षमा मांगे। इसके बाद उक्त रुमाल को ले जाकर किसी साफ, शुद्ध एवं बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ध्यान रखें कि यह सामग्री किसी नाले या गंदी नहर में न बहाएं। नदी में ही बहाना उत्तम होगा।