बॉलीवुड में कई अभिनेता हैं लेकिन कुछ अभिनेता ऐसे भी हैं जिनके पल पल की जानकारी लोग रखना चाहते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की। जो कि आजकल लगातार चर्चा में है, पर इस बार उन्हें लेकर जो खबर आई है वो वाकई में हैरान कर देने वाली है।
जैसा कि आपको भी पता होगा कि अभी कुछ ही दिनों पहले 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने अपना 77वां जन्मदिन मनाया था लेकिन इसके बाद वो रुटीन चेकअप के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल गये थें। फिर क्या था खबर आ गई कि बिग बी अस्पताल पहुंचे हैं जिसे सुनते ही उनके चाहने वालों की धड़कने तेज सी हो गई। इतना ही नहीं खबरें यह भी आने लगी कि बिग बी को लिवर की समस्या के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, इस खबर के सुनते ही सनसनी सी मच गई।
खबरों में कहा जा रहा था कि अमिताभ बच्चन पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये खबर जानी मानी बेवसाइट स्पॉट बॉय की तरफ से आई, जिसमें बताया गया था कि बिग बी को मंगलवार सुबह 2 बजे अस्पताल ले जाया गया था। कहा तो यह भी जा रहा था कि बिग बी के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर को छिपाकर रखा गया था, जिसके चलते इंडस्ट्री के अधिकांश लोगों को इसकी भनक नहीं लगी इसीलिए कोई उनसे मिलने भी नहीं पहुंचा।
बता दें, बिग बी पहले भी बता चुके हैं कि उनका सिर्फ 25 पर्सेंट लिवर काम करता है। ये हर कोई जान चुका है यही वजह है कि जब लोगों ने ये खबर सुनी तो वो डर गए। अभी अमिताभ की हालत स्थिर बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि जब अमिताभ की तकलीफ बढ़ी तो उन्हें मंगलवार को 2 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया।
खबर की माने तो गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर बर्वे अमिताभ की देखभाल कर रहे हैं। फिल्हाल तो उन्हें आईसीयू के समान एक विशेष कमरे में रखा गया है। वहां उनसे मिलने के लिए बस बिग बी का परिवार ही जा रहा है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा।
वहीं दूसरी ओर जैसे ही ये खबर आई उनके चाहने वाले लोग सोशल मीडिया पर बिग बी के सेहतमंद होने की प्रार्थनाएं की जाने लगीं। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अमिताभ के अस्पताल में 3 दिनों तक भर्ती होने की ख़बरों पर सवाल भी उठाये थे। इस बात को लेकर तब गंभीर हो गए जब गुरुवार देर रात बिग बी ने अपने ट्विटर एकाउंट से करवा चौथ का व्रत रखने वाली सभी महिलाओं को बधाई दी।
इस ट्वीट में अमिताभ ने जो फोटो लगाया है, वो 15 अक्टूबर की एक इवेंट का है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ शामिल हुए थे। दरअसल ये मौक़ा था, वेटरन एक्टर कंवलजीत सिंह के बेटे आदित्य सिंह की पहली सोलो आर्ट प्रदर्शनी का, जिसका अमिताभ बच्चन ने उद्घाटन किया था। वैसे जो भी हो हम यही चाहते हैं कि इनकी सेहत जल्द से जल्द सही हो जाए।