पुरस्कार मिलने की खुशी में अभिषेक बच्चन ने अपने पिता को दिया ट्रिब्यूट, शेयर किया बेहद शानदार वीडियो

अगर आप सभी खबरों से जुड़े रहते होंगे तो आपको पता ही होगा कि हाल ही में बॉलीवुड के महानायक व मेगा स्टार के रूप में जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवार्ड दिया जाने वाला है। इस बात की घोषणा हाल ही में की गई है, जब से लोगों को ये बात पता चली है तभी से उनके परिवार व फैंस में खुशी की लहर छा गई है। हो भी क्यों न यह सिनेमा जगत में दी जाने वाली सबसे बड़ी उपलब्धी है। इस खबर के सुनने के बाद से हर कोई बिग बी को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दिए जा रहा है लेकिन इस बीच उनके बेटे यानि की अभिषेक बच्चन ने बड़े ही अलग अंदाज में अपने पिता को बधाई दी।

जी हां दरअसल आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन ने बिग बी के लिए एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ‘बाप’। अभिषेक द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो ‘बॉम्बे टॉकीज’ फिल्म का है जिसमें आपको एक साथा बिग बी के कई करियर में से अहम किरदारों की झलक देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं खास बात तो यह है कि इस पूरे वीडियो में बिग बी के अलग-अलग फिल्मों के किरदारों को छोटे बच्चों ने परफॉर्म किया है। अभिषेक ने साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, हैशटैग प्राउड सन।

अगर बात करें अमिताभ बच्चन को मिलने वाले इस पुरस्कार की तो इसे बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है। इतना ही नहीं जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले बॉलीवुड और कला की दुनिया से जुड़े 65 हस्तियों को यह पुरस्कार मिल चुका है। अमिताभ बच्चन का फिल्म जगत में काफी योगदान रहा है बॉलीवुड में उन्होने कई ऐसी फिल्में दी हैं जो सुपर डुपर हिट हुई हैं, अमिताभ जी की फैन फॉलोविंग भी जबरदस्त है, तभी तो लोग आज भी उनकी फिल्में देखने के लिए पागल हुए रहते हैं। आज भी उनका क्रेज कुछ कम नहीं हुआ है।

अमिताभ बच्चन से पहले इन लोगों को मिला ये पुरस्कार

आखिरी बार यह पुरस्कार साल 2017 में अभिनेता विनोद खन्ना को दिया गया था। इतना ही नहीं इससे पहले साल 2016 में कसीनथुनी विश्वनाथ को, 2015 में मनोज कुमार को, 2014 में शशि कपूर को, 2013 में गुलजार को, 2012 में प्राण को, 2011 में सौमित्र चटर्जी को, 2010 में के बालाचंदर और 2009 में डी रामानायडू को यह पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा मन्ना डे, वीके मूर्ती, देव आनंद, यश चोपड़ा को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

बता दें कि इस पुरस्कार की शुरूआत साल 1969 में हुई थी। यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापित संगठन फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रतिवर्ष प्रस्तुत किया जाता है। वैसे तो यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा और उसके विकास के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। अमिताभ बच्चन भी इनमें से एक हैं।  इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले विजेता को दस लाख रुपए नगद और स्वर्ण कमल पदक व एक शाल प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए आयोजित 17वें समारोह में पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड