मुकेश अंबानी की कई कंपनियों को भी पीछे छोड़ते हैं उनके दामाद आनंद पिरामल, जानिए उनकी कुल सम्पत्ति

देशभर के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के नाम से आज हर कोई वाकिफ है। उनका नाम और बिजनेस ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी खूब चलता है। वह भारत देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक और काफी मशहूर हैं। इस बात से आप बखूबी वाकिफ होंगे कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी है। मालूम हो कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी साल 2018 में शादी के बंधन में बंधी थीं। उन्होंने मशहूर उद्योगपति अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल संग सात फेरे लिए थे। उनकी शादी सबसे महंगी और बड़ी शादियों में से एक थी। असल, में ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की शादी में उनके पिता ने खूब पैसा खर्च किया था। इसके अलावा उनकी शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार ने भी शिरकत की थी। लेकिन आज हम आपको मुकेश अंबानी के दामाद से रू-ब-रू करवाने जा रहे हैं।

आनंद के पिता बड़े बिजनेसमैन

आनंद पिरामल मशहूर बिजनेसमैन अजय पिरामल के बेटे हैं। तो जाहिर सी बात है कि वह खुद भी एक बिजनेसमैन ही हुए। बता दें कि आनंद पिरामल ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से इक्विनॉमिक्स में डिग्री प्राप्त की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजय पिरामल, पिरामल ग्रुप और श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन हैं।


खबरों के मुताबिक अजय पिरामल की कुल संपत्ति 4.5 मिलियन डॉलर है। इससे आप इस बात का अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि अमीरी के साथ मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। उनके पास भी खूब दौलत और शोहरत है।

ईशा-आनंद शादी से पहले कर चुके डेट

जानकारी के लिए बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पिरामल भी शादी से पहले एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। उस दौरान उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इसके अलावा जब आनंद पिरामल ने ईशा अंबानी को खूबसूरत अंदाज में प्रपोज किया था तो वो खबरें भी खूब चर्चा में रहीं।
दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अपने रिश्ते का खुलासा सबके सामने किया था। खास बात तो यह है कि ईशा के परिवार वाले भी उन दोनों के रिश्ते के लिए झट से राजी हो गए थे। इसके बाद परिवार की सहमति के साथ ईशा और आनंद शादी के बंधन में बंध गए। आज यह दोनों अपनी शादी शुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं।

आनंद हैं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

बता दें कि आनंद अपने पिता की कंपनी में बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर काम कर रहे हैं। वैसे तो आनंद अपने पिता की सारी संपत्ति के इकलौते मालिक हैं। लेकिन वो अपने पिता के अंडर रहकर ही काम करते हैं। आनंद के पिता जी फैमिली ग्रुप और श्रीराम ग्रुप के जाने-माने चेयरमैन हैं। वहीं पिरामल ग्रुप फार्मा हेल्थकेयर और फाइनेंस सर्विसेज के क्षेत्र में भी कार्य करते हैं। बताते चलें कि आनंद के अलावा अजय पिरामल की बेटी नंदिनी को मिलाकर कंपनी में 4 मेंबर है। जो कि कंपनी का सारा कार्यभार संभालते हैं। खबरें है कि आनंद पिरामल अपने ससुर जी यानि मुकेश अंबानी की कई कंपनियों को भी पीछे छोड़ने वाले हैं। बड़े-बड़े शहरों में उनकी करोड़ों की सम्पत्ति है और करीब हर ब्रांड की कार उनके पास है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड