बॉलीवुड में भले ही कितने भी नये पुराने एक्टर क्यों न आये. लेकिन जो पहचान सलमान शाहरुख़ और आमिर ने बॉलीवुड में बनाई है उसे आजतक कोई नही बना पाया है. ये तीनो खान बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओ की गिनती में आते है. शाहरुख़ सलमान और आमिर की जितनी भी फिल्मे आती है वे सबसे हटकर होती है. लोगो का इनको बहुत ज्यादा प्यार मिलता है. अपनी जवानी के दिनों से आजतक ये लोगो के दिलो पर राज कर रहे है. इनके फैन्स को कोई फर्क नही पड़ता ये पुराने एक्टर है. उन्हें तो बस अपने मंपसद एक्टर देखने को मिलने चाहिए. बात करे यहाँ आमिर खान की तो उनमे एक ऐसा हुनर है कि वे शाहरुख़ और सलमान को भी इसके चलते पीछे छोड़ देते है.
जिस मामले में आमिर खान शाहरुख़ और सलमान खान को पीछे छोड़ देते है वो है किस करने का हुनर. आमिर खान अपनी कोई भी ऐसी फिल्म नही छोड़ते है जिसमे उन्होंने किस नही किया हो. सलमान खान और शाहरुख़ खान को आपने कभी किस करते हुए देखा है क्या ? बहुत कम फिल्मे होगी या फिर शायद न के बराबर फिल्मे होगी दोनों एक्टरो की. लेकिन आमिर खान अपनी किसी भी फिल्म में किसिंग सीन देना बिलकुल नही छोड़ते है. आज हम आपको उनकी कुछ ऐसी फिल्मो के सीन के बारे में बताने जा रहे है जिसमे उन्होंने किस किये है .
आमिर खान अपनी हर एक फिल्म में लिप किस करते आ रहे है. सबसे पहली और लंबी किस उन्होंने करिश्मा कपूर के साथ राजा हिन्दुस्तानी में किया था. इस किसिंग सीन को लेकर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी इसको लेकर कई तरह की अफवाहें भी सुनने को उस समय मिली थी. करिश्मा और आमिर के बीच ये किसिंग सीन बारिश में दिखाया गया था जब दोनों एक दुसरे को बांहों में बांहे भरे किस कर रहे थे.
अगली फिल्म सरफरोश में आमिर खान ने सोनाली बेंद्रे के साथ किसिंग सीन किया था. किसिंग सीन देने में सलमान खान और शाहरुख़ खान भले ही पीछे रह जाते है लेकिन आमिर खान तो जैसे ये नाम सुनते ही उछल पड़ते है. सलमान खान सभी को फिल्म करने से पहले कह देते है कि वे फिल्म में कोई भी किसिंग सीन नही करेंगे. अगली फिल्म मेला में भी आमिर ने ट्विंकल खन्ना को लम्बा किस किया था. हालाँकि ये फिल्म परदे पर एकदम फ्लॉप रही थी लेकिन आमिर का किसिंग सीन लोगो को अभी तक याद जरुर होगा.
आमिर खान ने करिश्मा के अलावा उनकी छोटी बहन करीना कपूर के साथ भी किस किया है. उन्होंने थ्री इडियट में करीना के साथ लिप किसिंग सीन किया था. बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री और सलमान खान की गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को भले ही सलमान खान ने नही छुआ हो लेकिन आमिर उन्हें छोड़ दे ऐसा कैसे हो सकता है. धूम 3 में आमिर और कैटरीना के बीच किसिंग सीन हुआ था. इसके अलावा PK फिल्म में अनुष्का और सुशांत के बीच किसिंग सीन दिखाए गये लेकिन कुछ एक रोमांटिक सीन आमिर खान के साथ भी फिल्म में दिखाए गये थे.