माँ को घर के कामों से आराम दिलवाने के लिए 14 वर्षीय बच्ची ने बना डाली आठ काम करने वाली रसोई मशीन, जानिए कैसे?

घर में काम करने के कारण महिलाएं आम तौर पर काफी ज्यादा थक जाती है. क्योंकि घर में काफी ज्यादा काम होता है घर का अधिकतर काम जैसे कि कपड़े धोना, खाना बनाना, बच्चों को स्कूल भेजना आदि सभ घर की गृहणी के द्वारा किया जाता है. ऐसे में  यदि कोई महिला नौकरी करती है तो उसे नौकरी के साथ-साथ घर का काम भी करना पड़ता है. जिसके कारण वह काफी जगह थक जाती है और कई बार इसका बुरा प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. इन सबके चलते मध्यप्रदेश में रहने वाली एक बेटी ने अपनी मां को आराम दिलाने के लिए तकनीकी रास्ता खोज निकाला है. स्कूल में पढ़ने वाली से बच्ची ने विज्ञान के सिद्धांतों को अपनी मां के मदद कराने में लगाकर एक मशीन तैयार की है. और इस लड़की द्वारा बनाए गए इस मॉडल को पूरे देश भर में पहला स्थान मिला है.

मध्य प्रदेश के जिले होशंगाबाद के गांव की स्थाई निवासी 14 वर्षीय नवश्री ने अपनी मां के कामों को आसान करने के लिए बहुत उपयोगी रसोई मशीन बनाई है. यह छोटी सी लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है. आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए इस मशीन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. एक परिवार से ताल्लुक रखने वाली यह बच्ची हाई स्कूल पिपरिया में पढ़ती है. बच्चे का कहना है कि उन्होंने अपने शिक्षक आराधना पटेल के मार्गदर्शन में इस मशीन का आविष्कार किया है. इस मशीन के बारे में नवश्री का कहना है ‘झटपट काम मां को आराम’ नामक इस मशीन पर काम करना आठवीं कक्षा में शुरू किया था और सबसे पहले उन्होंने अपने इस अविष्कार को जिला स्तर की प्रतियोगिता में भेजा था जहां पर इसका चयन भी किया गया था. और अब कि उनकी है झटपट काम वाली मशीन राष्ट्रीय स्तर इंस्पायर अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी है.

इस मशीन का निर्माण करने के पीछे की प्रेरणा बच्चे की मां रजनी बाई रही है. बच्चे का कहना है कि मेरी मां को सुबह जल्दी उठकर घर का सारा काम करना पड़ता था जिसके बाद वह खेतों में भी काम कराने के लिए जाती थी. बच्ची का कहना है कि उनकी मां सुबह 4:00 बजे उठती और फिर भी वह समय से घर के सारे काम पूरे नहीं कर पाती थी. आगे बच्ची का कहना है कि उनकी बहन और वह मिलकर मां की मदद करने की पूरी कोशिश करते थे लेकिन उनका स्कूल पिपरिया में था. इसके कारण उनको भी स्कूल के लिए घर से जल्दी निकलना पड़ता था. नवश्री का कहना है कि, ‘जब माँ खेतों में काम कर कर शाम को लौटती थी तो उनको घर का काम भी करना पड़ता था. पढ़ाई में व्यस्त होने के कारण मैं और मेरी बहन उनका ज्यादा हाथ नहीं बटा सकते थे में इसलिए मैंने सोचा कि कोई ऐसी मशीन बनाई जाए जो एक साथ कई काम कर सके तो मां का हाथ थोड़ा बट जाएगा.’

नवश्री कि टीचर आराधना पटेल का कहना है कि,’नवश्री पढ़ाई में काफी अच्छी है लेकिन कई बार वह स्कूल में लेट आया करती थी जब मैंने उसे पूछा कि वह स्कूल आने में लेट क्यों जाती है तो उसने बताया कि वह घर के काम करने में अपनी मां का हाथ बटवाती है और बस ऐसे ही चर्चा करते हुए उनके मन में ऐसी मशीन बनाने का ख्याल उत्पन्न हुआ.’ जानकारी के लिए बता दें नवश्री के द्वारा बनाई गई यह मशीन कई काम एक साथ कर सकती है जैसे कि रोटी बेलने सब्जी काटना मसाले मसाले काटना जैसे आठ काम चुटकियों में कर सकती है. वही स्पेशल मशीन में लगने वाले सांचे बदल बदल कर आप कहीं साथ मुझे काम इस मशीन के जरिए कर सकते हैं. यहां मशीन लगभग 3 महीने में बनकर तैयार हुई है. इस मशीन को बनाने के लिए सागवान की लकड़ी का उपयोग किया गया है. नवश्री का कहना है कि उन्होंने इस मशीन को बनाने के बाद अपने घर पर इसका ट्रायल लिया था इसका ट्रायल काफी अच्छा गया था. हमने समय-समय पर सफलता के लिए इसमें कुछ बदलाव की और फिर उसको प्रतियोगिता के लिए भेज दिया और यह प्रतियोगिता जीत भी ली.नवश्री को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया गया था.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड