शादी के 24 साल बाद सोहेल खान संग तलाक लेने पर अब सीमा सजदेह ने तोड़ी चुप्पी ,कहा ,”उस इंसान के लिए परेशान…”

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और लवेबल कपल रह चुके अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने कई साल पहले एक दूसरे को तलाक देकर इस रिश्ते का अंत कर दिया था और अब यह दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं| वही मलाइका अरबाज के बाद अब खान परिवार में एक और तलाक होने जा रहा है दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सजदेह ने भी एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला कर लिया है |

इस कपल ने इसी साल के शुरुआत में ही फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की अर्जी दे दी थी और वही इस कपल के अलग होने की खबर सामने आने के बाद सोहेल खान और सीमा के प्रशंसकों को काफी झटका लगा है| सोहेल खान ने सीमा सजदेह के साथ साल 1998 में शादी रचाई थी और वही अब शादी के 24 साल बाद इन दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे से तलाक ले कर अपने रिश्ते का अंत कर दिया है और अब दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली है|

वही सोहेल खान से अलग होने के बाद उनकी एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने मीडिया के सामने इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने सोहेल खान से तलाक लेने का फैसला क्यों किया था| वही सीमा ने अपने इंटरव्यू के दौरान जिन बातों का खुलासा किया है वह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे तो आइए जानते हैं इस कपल के अलग होने के पीछे क्या की असली वजह|

सीमा सजदेह ने सोहेल खान से तलाक को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि,” यदि मुझे इस बात को लेकर सोच में डूब ना होता.. तो मैं कर ही लेती| यह बहुत डार्क जगह है जहां आप बहुत आसानी से हो सकते हैं परंतु मैं दूसरी तरफ रहना ठीक समझी और यही चीजें मुझे जिंदगी में आगे बढ़ाती है| सीमा ने आगे कहा कि,” बच्चे, फैमिली मेंबर, भाई और बहन कोई भी आपको इस तरह नहीं देख पाएगा| कोई भी परिवार अपनी बहन या बेटी को इस तरह नहीं देख सकते इसीलिए आप लगातार उस इंसान के लिए परेशान रहते हैं|

यही वजह है कि मैंने जिंदगी को पॉजिटिव नजरिए से देखना शुरू कर दिया और अपनी लाइफ से सारी नेगेटिविटी हटा दी है| सीमा ने अपनी बातों को खत्म करते हुए आगे कहा कि,” आज मैं अपनी लाइफ के उस मुकाम पर पहुंच गई हूं जहां मुझे अब किसी बात की परवाह नहीं है| लोगों को यह पता है कि सीमा कौन है और उनकी फैमिली कौन है| मेरे पेरेंट्स, मेरे बच्चे, भाई-बहन और आसपास मौजूद सभी लोग मेरे बारे में जानते हैं और अब मैं अपने साथ सच्ची रहने वाली हूं क्योंकि मेरे पास जीरो फिल्टर है..”|

गौरतलब है कि सोहेल खान से अलग होने के बाद सीमा सजदेह ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया है और उन्होंने अपना नाम बदलकर सीमा किरण सजदेह रख लिया है| वही बात करें सीमा के प्रोफेशनल लाइफ की तो सीमा पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर है और वही अगले महीने नेटफ्लिक्स पर सीमा सजदेह का शो फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ का दूसरा सीजन स्ट्रीम होने जा रहा है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड