41 की उम्र में ‘तंत्र’ फेम मुनीषा खटवानी ने रचाई सोलमेट समीर ठाकुर संग शादी ,मन्दिर में कपल ने लिए सात फेरे

टीवी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और लोकप्रिय अभिनेत्री मुनीषा खटवानी ने अपने जीवन के प्यार समीर ठाकुर के साथ हाल ही में बीते 25 मार्च 2022 को बेहद ही सादगी भरे अंदाज में शादी रचाई है और इस कपल की शादी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों ताबड़तोड़ वायरल हो रही है| ‘तंत्र’ फेम अभिनेत्री मुनीषा खटवानी ने 31 साल की उम्र में अपने बॉयफ्रेंड समीर ठाकुर के साथ सात फेरे लिए और अपने सोलमेट को हमेशा के लिए अपना हमसफर बना लिया है|

मुनीषा खटवानी और समीर ठाकुर की शादी मुंबई के लक्ष्मी नारायण मंदिर में बेहद ही सादगी भरे अंदाज में संपन्न हुई | अपनी शादी के स्पेशल मौके पर मुनीषा खटवानी और समीर ठाकुर दोनों ही एक दूजे के रंग में रंगे नजर आए और इस कपल की वेडिंग लुक की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रही है|

शादी के बाद मुनीषा खटवानी और समीर ठाकुर को फैन्स और तमाम सेलिब्रिटीज की तरफ से शादी की ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर इस कपल की वेडिंग तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं|

बात करें अभिनेत्री मुनीषा खटवानी के ब्राइडल लुक की तो अपनी शादी के खास मौके पर मुनीषा खटवानी ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था और साथ ही मैचिंग चूड़ा, और हैवी ज्वेलरी के साथ मुनीषा ने अपने लुक को कंप्लीट किया था|

ओवरऑल लुक की बात करें तो अपने ब्राइडल लुक में मुनीषा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी| वही मुनीषा के दूल्हे राजा समीर ने रेड कलर की शेरवानी पहनी थी और माथे पर लाल टीका, गले में वरमाला पहने हुए समीर बिल्कुल परफेक्ट ग्रूम लग रहे थे|

मुनीषा खटवानी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी शादी की ढेरों तस्वीरें और वीडियोस साझा की है और इन तमाम तस्वीरों में इस कपल के बीच की बेहद खूबसूरत बॉन्डिंग और प्यार साफ झलक रहा है| तस्वीरों में दोनों एक दूजे का हाथ थामे हुए बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं और वही एक तस्वीर में समीर अपने लेडी लव मुनीषा को किस करते हुए नजर आ रहे हैं|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansa Singh (@hansasinghofficial)


मुनीषा खटवानी की शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुनीषा अपनी शादी के लिए मंडप में बेहद ही शानदार अंदाज में एंट्री मारती है और फूलों की चादर के नीचे ढोल नगाड़े के साथ अभिनेत्री अपने मंडप में पहुंचती है|

बात करें मुनीषा खटवानी और समीर ठाकुर के लव लाइफ की तो इन दोनों की पहली मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी और यही से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई| एक दूसरे से बातचीत करते करते कब दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया इन्हें पता भी नहीं चला और अब इस कपल ने शादी रचा कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है |

मुनीषा और समीर का बंधन अब सात जन्मों के लिए जुड़ चुका है और दोनों ही इस शादी से बेहद खुश है और इस बात का अंदाजा इस कपल की वेडिंग तस्वीरों को देखकर साफ तौर पर लगाया जा सकता है|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड