शर्ट का सिर्फ एक बटन लगाकर उर्फी ने कराया बोल्ड फोटोशूट
लोग बोले -
'घुटनों में है इसका दिमाग'
Image Credit-Instagram
उर्फी जावेद अब एक बार फिर से
अपने अनोखे और अतरंगी
अंदाज़ को लेकर चर्चाओं में
नजर आ रही है
Image Credit-Instagram
उर्फी नें शर्ट के बटन वाली साइड
को पीछे की तरफ कर
फ्हन रखा है और
बटन्स को भी ओपन रखे है
Image Credit-Instagram
अपने बालों में हाथ फेरते हुए
नये लुक में
पोज़ देती नजर आई,
अपनी शर्ट को फ्लौंट करती दिखी उर्फी
Image Credit-Instagram
उर्फी को अपनी बैक फ्लॉन्ट
करना पसंद है ,वो अक्सर ही
अपनी इस अंदाज में
तस्वीरे शेयर करती है
Image Credit-Instagram
इसके अलावा हाल ही में
ब्लू कलर के कटी फटी ड्रेस में
नजर आई थी
उर्फी जावेद
Image Credit-Instagram
उर्फी का ये अंदाज देख
सोशल मीडिया यूजर बोले -
'कौन से दर्जी से सिलाती है
अपना ड्रेस '
Image Credit-Instagram
अपने हटकर और रिवीलिंग फैशन
सेंस की वजह से उर्फी लोग
अब लोगो के दिमाग में अपनी
जगह बना चुकी
Image Credit-Instagram
सोशल मीडिया पर भी
बेहद पॉपुलर है
बिग बॉस फेम उर्फी जावेद
लाखों में है इनके फॉलोवर्स
Image Credit-Instagram
स्टोरी पसंद आई है तो
इसे SHARE जरूर करे,
ऐसी ही अन्य स्टोरीज के लिए
Gossiphub.today पर क्लिक करे
Image Credit-Instagram