बप्पी लाहिरी का हमेशा सोना  धारण किये रहने के पीछे थी ये बेहद  खास वजह 

Image Credit-Instagram

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में शुमार बप्पी लाहिरी बीती 16 फरवरी की तारिख को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गये

Image Credit-Instagram

70 और 80 के दशक में अपने अनोखे गाने के अंदाज़ से सिंगर बप्पी लाहिरी नें बॉलीवुड में अपनी एक अहम पहचान बनाई है|

Image Credit-Instagram

सिंगिंग के अलावा बप्पी लाहिरी अपनी एक और आदत की वजह से चर्चाओं में रहते थे, जो उनकी हमेशा ढेर सारा सोना पहनने की आदत थी|

Image Credit-Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  बप्पी दा के पास 754 ग्राम सोना  और 4.62 ग्राम चांदी है 

Image Credit-Instagram

खुद ही अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने ऐसा करने की वजह का खुलासा करते हुए बताया था कि वो हॉलीवुड आर्टिस्ट एलविस प्रेस्ली से इंस्पायर्ड थे|

Image Credit-Instagram

सोने की एक चेन पहनना एलविस प्रेस्ली का सिग्नेचर स्टाइल था, जिससे सिंगर बप्पी लाहिरी काफी इम्प्रेस्ड थे, जिसे वो कॉपी भी करते थे|

Image Credit-Instagram