“बसपन का प्यार” फेम सहदेव हुए बड़ी सड़क दुर्घटना के शिकार ,सिर पर आई गम्भीर चोटे लगे 8 टांके, रैपर बादशाह पहुंचे मुलाकात के लिए

अपने स्कूल में ‘बसपन का प्यार’ गीत गाकर सोशल मीडिया पर रातों-रात प्रसिद्ध हुए छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो बीते मंगलवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सहदेव के साथ यह हादसा शबरी नगर में हुआ है जब वो दो पहिया वाहन पर सवार होकर अपने पिता और एक दोस्त के साथ शबरी नगर जा रहे थे और तभी अचानक से ही सहदेव की बाइक अनियंत्रित हो गई और वो हादसे की चपेट में आ गये |इस हादसे में सबसे ज्यादा चोट सहदेव को ही आई थी और इस एक्सीडेंट में सहदेव बुरी तरह से घायल हो गये और उनके सिर पर भी काफी गंभीर चोटे आई थी |

वही दुर्घटना के बाद आनन-फानन में सहदेव को सुकमा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था परंतु सहदेव के सिर पर काफी ज्यादा गंभीर चोटे आई थी और इस वजह से उन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद जगदलपुर के एक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया जहां पर सहदेव का इलाज किया जा रहा है| वही सोशल मीडिया पर नन्हे सहदेव के एक्सीडेंट की खबर जैसे ही सामने आई वैसे ही लोग उनकी सलामती के लिए दुआ करने लगे और वही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी सहदेव का हालचाल लिया है और उन्होंने सदेव के परिवार वालों को हर संभव मदद के लिए आश्वासन भी दिया है| खबरों के मुताबिक सहदेव की हालत अब पहले से स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर है|

खबरों के मुताबिक एमपी के निर्देश पर एएसपी ओम चंदेल ने जगदलपुर में सहदेव का इलाज कर रहे न्यूरोलॉजिस्ट से भी बातचीत की है|वही सहदेव के साथ हुए हादसे के बारे में जब बॉलीवुड के जाने-माने रैपर बादशाह को खबर मिली तब उन्होंने भी ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए सहदेव के परिवार के साथ होने की बात कही है और इसके अलावा उन्होंने सहदेव के फैन्स से उनके जल्दी ठीक हो जाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने की भी अपील की है|

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले सहदेव ने अभी कुछ महीनो पहले ही अपने स्कूल में बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे गाना बहुत ही शानदार अंदाज में गाया था | वही सहदेव का ये गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था जिसके बाद सहदेव रातों रात स्टार बन गये थे और उन्हें इस गाने की वजह से पुरे देश भर में गजब की पापुलैरिटी हासिल हुई थी| सहदेव के इस गाने पर सोशल मीडिया पर तमाम रील्स बनी थी और वही बॉलीवुड के जाने माने रैपर बादशाह ने भी सहदेव के साथ मिलकर इस गाने का रीमिक्स वर्जन भी बनाया था और इस गाने में वायरल बॉय सहदेव भी रैपर बादशाह के साथ नजर आये थे | इस गाने को सोशल मीडिया पर लोगों ने बेहद पसंद किया था |

गौरतलब है कि सहदेव अपने बसपन का प्यार सॉन्ग की वजह से काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं और वही जब ‘बसपन का प्यार’ फेम सहदेव का इतना भयंकर एक्सीडेंट हुआ और उनकी एक्सीडेंट की तस्वीरे सामने आई तो उन तस्वीरों को देखने के बाद सहदेव के फैन्स का दिल टूट गया और उनके फैन्स लगातार सहदेव की सलामती के लिए दुआ करने लगे |वही घंटों तक बेहोश रहने के बाद आखिरकार सहदेव के फैन्स की दुआओं का असर देखने को मिला और सहदेव होश में आ चुके है और अब उनकी हालत में भी सुधार देखने को मिला है |बता दे सोशल मीडिया पर सहदेव की  हॉस्पिटल से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स भी बेहद खुश है

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड