कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने हाल ही में शादी रचाई है और इन दिनों यह न्यूली वेड कपल अपनी शादी की तस्वीरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है| बता दे कैटरीना कैफ और विकी कौशल इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं जो कि अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं और यही वजह है कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने अपनी शादी को मीडिया के कवरेज से भी दूर ही रखा था और शादी के बाद इस कपल ने एक-एक करके अपनी शादी की सभी तस्वीरें और प्री वेडिंग फंक्शन की भी तस्वीरें अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है|
कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी के साथ-साथ इन दिनों विकी कौशल के भाई सनी कौशल और उनकी गर्लफ्रेंड शरवारी वाघ भी अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है| आपको बता दें सनी कौशल और शरवारी वाघ के अफेयर की खबरें काफी दिनों से मीडिया में चल रही है और इन दोनों के रिलेशनशिप का खुलासा उस वक्त हुआ था जब शरवारी वाघ सनी कौशल की फिल्म शिद्दत की स्क्रीनिंग के दौरान उनके सपोर्ट करने के लिए पहुंची थी|फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान इन दोनों को एक साथ देखने के बाद यही कयास लगाए जा रहे हैं कि सनी और शरवारी वाघ रिलेशनशिप में है और अब शरवारी अपने बॉयफ्रेंड सनी कौशल के साथ उनके भाई विक्की कौशल की शादी में भी शामिल हुई है |
दरअसल शरवारी वाघ को कैटरीना कैफ की मेहंदी समारोह के दौरान भी उनके फैमिली के साथ देखा गया है|बता दे कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बहन कैटरीना की मेहंदी सेरिमनी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और इसी तस्वीर में कैटरीना कैफ के साथ शरवारी वाघ भी नजर आ रही है|इस तस्वीर में कैटरीना कैफ की बहने भी नजर आ रही हैं और वही साथ में शरवारी वाघ भी मुस्कुराते हुए पोज देती हुई दिखाई दे रही है| इस तस्वीर के सामने आने के बाद ये कंफर्म हो गया है कि सनी कौशल और शरवारी बाग रिलेशनशिप में है |
यही वजह है कि शरवारी वाघ सनी कौशल के साथ उनके भाई विकी कौशल की शादी में शामिल हुई है और फैमिली फंक्शन को जमकर एंजॉय किया है|बात करें शरवारी वाघ की तो शरवारी का जन्म 14 जून साल 1996 को मुंबई में हुआ था और शरवारी पेशे से एक अभिनेत्री व मॉडल है| इसके साथ ही आपको बता दें शरवारी वाघ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना के दिग्गज राजनेता मनोहर जोशी की नातिन है| शरवारी वाघ ने मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की है और इसके अलावा इन्होंने रूपारेल कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की है|
बात करें शरवारी वाघ के वर्क फ्रंट की तो शरवारी अभी हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सनी कौशल के साथ वेब सीरीज ‘द फॉर्गटेन आर्मी- आजादी के लिए’ में नजर आई थी इसके अलावा शरवारी वाघ को फिल्म बंटी और बबली २ में भी देखा गया है और वह इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के ऑपोजिट नजर आई है| बता दे शरवारी वाघ और सनी कौशल ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है हालांकि दोनों के अफेयर की खबरें अक्सर ही सामने आती रहती है|