मुकेश अंबानी की माँ हर प्रोग्राम में पहनती हैं पिंक कलर की साड़ी, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

मुकेश अंबानी और उनके परिवार के किस्से किसी से छिपे हुए नहीं हैं क्योंकि वह न केवल भारत बल्कि एशिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में सबसे टॉप पर आते हैं. बात अगर साल 2020 के एशिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट की करें तो इसमें अंबानी का नाम 17वें नंबर पर आता है. यह परिवार अपने शाही ठाठ बाट के लिए अक्सर सुर्खियों में छाया ही रहता है इसके अलावा यह मुंबई के सबसे महंगे घर यानी एंटीलिया में रहते हैं जो कि दुनिया के सबसे महंगे घरों में भी गिना जाता है. उनके इस घर की कीमत करोड़ों रुपए में है. अंबानी परिवार में हर कोई एक से बढ़कर एक है भले ही वह नीता अंबानी हो या फिर वह मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन. आज के इस खास पोस्ट में हम आपको कोकिलाबेन के बारे में अनसुना किस्सा बता रहे हैं.

बता दे कि कोकिलाबेन मुकेश अंबानी की माता है और उनका जन्म 1934 में गुजरात के जामनगर में हुआ था. इनकी शादी धीरूभाई अंबानी से हुई थी जिससे इन्हे 4 बच्चे भी हैं. इन बच्चों में अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी, दो बेटियां मीणा और दीप्ति शामिल है. आज मुकेश अंबानी जिस कंपनी के सर पर करोड़ों रुपए छाप रहे हैं उसकी नींव उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने ही रखी थी. इसके अलावा उनकी रिलायंस कंपनी अब एशिया की वर्ल्ड फेमस कंपनियों में भी शामिल हो चुकी है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतनी अमीरी के बावजूद भी कोकिलाबेन हर फंक्शन या फिर सामाजिक कार्यक्रम में पिंक रंग की ही साड़ी पहनती हैं. हालांकि इसके पीछे का क्या कारण है यह अब तक कोई नहीं जान पाया है. लेकिन चलिए हम बताते हैं आपको इसके पीछे की असली वजह.

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि कोकिलाबेन को गुलाबी रंग काफी पसंद है इसलिए वह अपने फैमिली फंक्शन या फिर किसी भी इवेंट या फिर प्रोग्राम में पिंक रंग की साड़ी पहनना ही पसंद करती आई हैं इसके अलावा इस रंग को पहनने की एक वजह उनकी यह भी है कि वह भारतीय रीति-रिवाजों और परंपराओं को बहुत मानती आई हैं. कोकिलाबेन हमेशा से तीज का त्योहार भी बड़े धूमधाम से मनाते हैं. हिंदू धर्म के शास्त्रों में पिंक रंग को शुद्धता व शांति का प्रतीक माना गया है ऐसे में कोकिलाबेन गुलाबी रंग को पहनना सबसे अधिक पसंद करती हैं और इसी रंग की साड़ियां इंपॉर्टेंट इवेंट्स में पहने नजर आती हैं.

बताते चलें कि धीरुभाई अंबानी का देहांत काफी समय पहले ही हो चुका है ऐसे में यदि किसी स्त्री का भारत में पति गुजर जाता है तो वह फीके या हलके रंग की ही साड़ियां पहनती हैं वही कोकिला बहन भी अब हलके गुलाबी रंग की साड़ी पहनती हैं जो कि भारत के जाने-माने डिजाइनरों और द्वारा डिजाइन की जाती है. सब्यसाची, संदीप खोसला आप जैसे मशहूर डिज़ाइनर उनकी साड़ी को डिजाइन करते हैं. गौरतलब है कि मुंबई में कोकिलाबेन के नाम पर एक अस्पताल भी चलाया जा रहा है यह अस्पताल मुंबई के टॉप अस्पतालों में से एक माना जाता है जहां पर हर तरह के डॉक्टर मौजूद रहते हैं.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड