कैमरे के पीछे शाहरुख़ खान शूटिंग सेट पर करते है ऐसी अजीबोगरीब हरकते ,देखें किंग खान की ऑफ कैमरा 15 अनदेखी तस्वीरे

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान आज के समय में   देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं और  शाहरुख खान का नाम बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के लिस्ट में शुमार हो चूका है | अभिनेता शाहरुख खान ने  अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर  अपने   लाखों-करोड़ों  प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रहे हैं और शाहरुख खान की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी  जबरदस्त है  और  शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं|

शाहरुख खान आज भी फिल्मों में काफी ज्यादा एक्टिव है और उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती है| शाहरुख खान ने  अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं  और फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए शाहरुख खान ने अपने जीवन में काफी संघर्ष और मेहनत किया है  जिसके बदौलत आज शाहरुख खान सफलता की बुलंदियों पर पहुंच गए हैं और शाहरुख खान का नाम हमारे देश की सबसे अमीर हस्तियों के लिस्ट में भी शुमार हो चुका है|

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको शाहरुख खान की कुछ ऐसी  अनदेखी और बेहतरीन तस्वीरें लेकर आए हैं जोकि कैमरे के पीछे की तस्वीरें है और इन तस्वीरों में आप  शाहरुख खान की पूरी जर्नी देख सकते हैं और इस बात का भी अंदाजा लगा सकते हैं कि शाहरुख खान पर्दे पर जितने सुपरहिट है ठीक  वैसे ही असल जिंदगी में भी शाहरुख खान एक बहुत ही मजेदार कलाकार है और सेट पर अपने सह  कलाकारों और टीम मेम्बेर्स के साथ भी खूब मस्ती करते है  तो आइये  डालते हैं इन तस्वीरों पर एक नजर

1) परदेश

यह तस्वीर है शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म परदेस की जिसमे वो महिमा चौधरी के साथ  दिखाई दे रहे हैं और  डायरेक्टर सुभाष घाई दोनों को सीन समझाते हुए नजर आ रहे हैं|

2) कुछ कुछ होता हैं

यह तस्वीर है फिल्म कुछ कुछ होता है कि सेट पर की जहां पर शाहरुख खान  और काजोल   करण जौहर के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं|

3) देवदास

यह तस्वीर है फिल्म देवदास के सेट पर की जिसमें फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पानी में भीगे हुए दिखाई दे रहे हैं और वह कुछ बातें शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित को समझा रहे हैं  और उनकी बातें दोनों ही बहुत गौर से सुनते हुए नजर आ रहे हैं|

4) स्वदेश

ये तस्वीर है किंग खान की फिल्म स्वदेश के सेट पर की जिसमे वो कैमरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे है |

5) रा-वन

यह सीन है शाहरुख खान की फिल्म  रा -वन की  जिसने वह एक्शन सीन करते हुए नजर आ रहे हैं|

6) यस बॉस

यह तस्वीर है शाहरुख खान की फिल्म यस बॉस की जिसमें शाहरुख खान खुद को आईने में नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं|

7) पहेली

यह तस्वीर है शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म पहेली के सेट पर की जिसमे  शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी  उनके साथ सेट पर नजर आ रही है|

8) दिल से

यह तस्वीर है शाहरुख खान की फिल्म “दिल से” के सेट पर की और  इस तस्वीर में शाहरुख खान अपने सहकर्मियों के साथ चाय की चुस्की लेते हुए दिखाई दे रहे हैं|

9) चेन्नई एक्सप्रेस

यह तस्वीर है शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सेट पर की  शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और रोहित शेट्टी एक साथ बेहद मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं|

10) मैं हूँ ना

यह तस्वीर है शाहरुख खान की फिल्म “मैं हूं ना” के सेट पर की जिसमे  शाहरुख खान फिल्म की डायरेक्टर फराह खान  को   शोल्डर मसाज  देते हुए नजर आ रहे हैं|

11) डॉन 2

किंग खान की फिल्म डॉन २ के सेट पर की एक शानदार तस्वीर

12) माय नेम इज खान

माय नेम इज खान फिल्म के सेट पर की ये तस्वीर है जिसमे शाहरुख़ और काजोल एक साथ नजर आ रहे है |

13) जब तक हैं जान

जब तक है जान” का यह सीन जिसमें शाहरुख वैभवशाली मर्चेंट के साथ शॉट के लिए प्रैक्टिस करते हुए|

14) दिलवाले

ये तस्वीर है शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले के सेट पर की जिसमे किंग खान और काजोल दोनों ही फुल मस्ती मूड में नजर आ रहे है |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड