हिन्दी सिनेमा जगत में अपने दौर में खूब नाम कमा चुकी दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं। उन्होंने सिनेमा जगत को अपने दमदार किरदार से भरी कई सुपरहिट फिल्में दीं। आज भले ही वह फिल्मी लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन उनसे जुड़ी जब भी कोई खबर सामने आती है तो वह सुर्खियों का केंद्र बन जाती हैं। शर्मिला टैगोर बेटे सैफ अली खान और बहू करीना कपूर खान के कारण भी चर्चा में आ जाती हैं। करीना और शर्मिला को रॉयल सास-बहू की जोड़ी कहा जाए, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। दोनों ही सास और बहू एक-दूसरे के साथ बेहद खास बॉन्डिग शेयर करती हैं।
करीना के शो में पहुंची थी शर्मिला
कई बार इंटरव्यू में शर्मिला अपनी बहू करीना कपूर खान की जमकर तारीफ करते हुए भी नजर आ चुकी हैं। वहीं, करीना भी अपनी सास शर्मिला की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। आपने करीना को फिल्मों के अलावा रेडियो शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ हॉस्ट करते हुए देखा है, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं। इसी शो में एक बार करीना की सास शर्मिला टैगोर भी पहुंची थीं।
एक बार करीना के इस शो में एक्ट्रेस की सासू मां शर्मिला टैगोर ने शिरकत की थी। इस दौरान दोनों ने शो में खूब मस्ती की। शो में करीना ने सास शर्मिला से कई दिलचस्प सवाल पूछे, जिसके जवाब शर्मिला टैगोर ने अलग अंदाज से दिए। इस बीच करीना ने अपनी सास शर्मिला से बेटी और बहू में अंतर से जुड़ा सवाल पूछा, जिसका शर्मिला ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया था।
करीना ने शर्मिला से पूछा ये सवाल
दरअसल, करीना ने शर्मिला टैगोर से पूछा सवाल करते हुए पूछा बेटी और बहू में क्या अंतर होता है? इस सवाल पर शर्मिला ने जवाब देते हुए था, ‘बेटी वह होती है, जो आपकी आंखों के सामने बड़ी होती है। आप उसके स्वभाव को अच्छी तरह समझते हैं। आप जानते हैं कि, वो किस बात पर नाराज होगी और किस पर गुस्सा हो सकती है। आप ये बखूबी जानते होते हैं कि, उसके गुस्से से कैसे निपटना है।’
हालांकि बहू की बात करते हुए शर्मिला ने कहा कि जब आप अपनी बहू से पहली बार मिलते हैं, वो पहले ही समझदार होती है। शुरुआत में आप उसके स्वभाव के बारे में नहीं जानते हैं, इस कारण आपको उनके साथ घूलने-मिलने में भी वक्त लगता है। लेकिन ऐसी स्थिति में जब एक लड़की आपके घर में आती है, तब उसका अच्छे से स्वागत करना चाहिए और उसे सहज महसूस करवाना चाहिए।’
शर्मिला ने शेयर किया शादी से जुड़ा किस्सा
वहीं, अपनी शादी से जुड़ा अनुभव शेयर करते हुए शर्मिला ने बताया कि, ‘मुझे अपनी शादी अच्छे से याद है। मैं बंगाली हूं और मुझे चावल काफी ज्यादा पसंद है। लेकिन मेरे ससुराल वाले लोग रोटी खाना पसंद करते थे। मुझे मछली खाना काफी पसंद था, लेकिन टाइगर (मंसूर अली खान पति शर्मिला के पति) को यह सब बिल्कुल पसंद भी नहीं करते थे। हालांकि उनके परिवार में शर्मिला धीरे-धीरे कैसे घुल-मिल गई ये उन्हें भी पता नहीं चला।