कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाते हुए नजर आते हैं। इन दिनों वह अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, कृष्णा अभिषेक अपने मामा और अभिनेता गोविंदा के साथ अपने खराब रिश्ते के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कृष्णा और गोविंदा के बीच लंबे समय से तकरार चल रही है। इस कारण कॉमेडियन कृष्णा अक्सर अपने मामा का सामना करने से कतराते हैं।
साल 2016 से चल रहा विवाद
जानकारी के लिए बता दें कि कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच ये विवाद साल 2016 से ही चल रहा है। हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता एक खास इंटरव्यू के दौरान कृष्णा को लताड़ लगाते हुए नजर आई। उन्होंने तो साफ-साफ शब्दों में यह तक कह डाला कि वो कृष्णा अभिषेक की शक्ल तक नहीं देखना चाहती। मालूम हो कि कृष्णा और उनके मामा गोविंदा के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं है।
वहीं जब-जब भी गोविंदा कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बने कृष्णा उस एपिसोड में नजर नहीं आए। इस बार तो कृष्णा ने गोविंदा और सुनीता वाले एपिसोड का हिस्सा बनने से साफ इंकार तक कर दिया था। उन्होंने एक खास बातचीत के दौरान बताया कि हमारे बीच अभी सुलाह नही हुई है। कृष्णा के इस बयान पर ही गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपना गुस्सा निकाला है।
कृष्णा अभिषेक को लगाई लताड़
अभिनेता गोविंदा को अक्सर इस मामले में शांत देखा गया है। हालांकि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का कृष्णा अभिषेक की बात सुनकर पारा हाई हो गया है। उन्होंने कृष्णा की बात सुनकर उनको खरी-खोटी बातें सुनाते हुए कहा कि वो कृष्णा अभिषेक की शक्ल तक नहीं देखना चाहती हैं और हम उनसे दूरी बनाए रखना चाहते हैं। इसके आगे बात करते हुए सुनीता ने बताया कि कृष्णा अभिषेक के बयान पर गोविंदा को बहुत दुख हुआ है। कृष्णा ने उस एपिसोड का हिस्सा नहीं बनने के लिए मेरे परिवार को लेकर जो बातें कही हैं मैं उससे बहुत परेशान हूं।
कृष्णा ने यह तक कह डाला कि दोनों पार्टियां स्टेज शेयर नहीं कर सकतीं। मालूम हो कि एक खास बातचीत के दौरान गोविंदा ने कहा था कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पब्लिक में कोई बात नहीं करना चाहते। वहीं गोविंदा अब तक भी इसी बात पर कायम है। सुनीता ने कहा कि मैं वापस दोहराना चाहती हूं कि हम एक दूरी बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन अब बात इस हद तक पहुंच चुकी है कि इसपर बात करना जरूरी है’।
पब्लिसिटी के लिए करता ये बात
सुनीता ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कृष्णा ये सब पब्लिसिटी के लिए करता है। ‘उनका कॉमिक टैलेंट सिर्फ अपने मामा का नाम लेने तक ही सीमित है। हमेशा वो ये कहता है, मेरा मामा ये, वो। क्या उसमें खुद में इतनी प्रतिभा नहीं है कि अपने मामा के नाम के बिना हिट हो सकें? खैर, गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा के बीच की ये तकरार कब खत्म होगी ये तो वक्त ही बताएगा।