आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अपनी कामयाबी के साथ साथ अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर भी काफी अधिक खबरों सुर्खियों में रहते हैं| मुकेश अंबानी की कहे तो यह दुनिया के दुसरे सबसे महंगे घर में रहते हैं| मुकेश अंबानी के इस आलीशान गगनचुंबी इमारत का नाम एंटीलिया है जो के अंदर से बाहर तक बेहद ही स्टाइलिश और लक्जरियस है|
मुकेश अंबानी का यह आलीशान घर दिखने में बाहर से जितना भव्य और स्टाइलिश है, वह अंदर से भी उतना ही आलीशान है और तमाम सुख सुविधाओं से लैस है| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको मुकेश अंबानी कैसी एंटीलिया के अंदर की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिनसे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं के एंटीलिया वाकई में कितना शानदार है…
बता दे मुकेश अंबानी अपने घर में पत्नी नीता अंबानी, अपने दो बेटों और बहुओं के साथ रहते हैं| एंटीलिया की बात करें तो यह मुंबई के साउथ में अल्टमाउंट रोड पर तकरीबन 4 लाख स्क्वायर फीट की जमीन में बना हुआ है जिसमें कुल 27 फ्लोर मौजूद हैं| कुछ रिपोर्ट की माने तो एंटीलिया की कीमत तकरीबन 200 करोड़ों डॉलर बताई जाती है जो कि भारतीय रुपयों में तकरीबन 11 हजार करोड के बराबर है|
एंटीलिया की सबसे बड़ी खासियत है के यहां से खुले आसमान के साथ-साथ समुद्र का भी एक खूबसूरत नजारा मिलता है| इसकी छठवीं मंजिल पर एक बड़ा सा गैरेज एरिया बना हुआ है जहां पर एक साथ लगभग 168 कार्स रखी जा सकती है और इसी के ठीक उपर यानि 7वी मंजिल पर एक सर्विस स्टेशन भी मौजूद है|
एंटीलिया में कुल 9 हाई स्पीड लिफ्ट लगी हुई है| और साथ ही एंटीलिया मे योगा सेंटर, हेल्थ स्पा, डांस स्टूडियो स्विमिंग पूल जैसी सुख सुविधाएं भी मौजूद है| अंबानी परिवार एंटीलिया के ऊपर की 6 मंजिलों में रहता है जहां इनकी सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं|
इसकी एक और सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक इतनी बड़ी इमारत होने के बावजूद यह 8 रिक्टर स्केल तक का भूकंप सह सकता है|
मुकेश अंबानी ने अपने घर के इंटीरियर को बेहद ही शानदार तरीके से डिजाइन करवाया है जिसमे घर के अंदर महंगी और बेशकीमती सजावट की चीज़े रखी गयी है| इनके अलवा इनकी इस घर के अंदर बड़े बड़े झूमरों के साथ काफी महंगी फर्निशिंग भी की गयी है|
अंदर से बाहर तक एंटीलिया में खूबसूरत लाइट्स लगी हुई है जो इसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाती है| एंटीलिया में एक बड़ा सा डायनिंग एरिया मौजूद है जहां एक बार में काफी सारे लोग एक साथ खाना खा सकते हैं|
इसके अलावा इसकी लगभग हर दीवार पर बिल्कुल महलों जैसी खूबसूरत नक्काशी की गई है और साथ ही खूबसूरती के लिए दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग और आर्ट पीसेज भी लगाये गये है|
बता दे इनके इस घर में एक शानदार मन्दिर भी बना हुआ है जहाँ भगवान गणेश की एक भव्य मूर्ती स्थापित की गयी है| साथ ही बताते चले अम्बानी परिवार का लगभग हर छोटा बड़ा फंक्शन एंटीलिया में ही होता है|