बॉलीवुड के इन फेमस जोड़ियों की पहली मुलाकात की कहानी है बेहद ही दिलचस्प ,जानकर आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कुराहट

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कोई ऐसी पॉपुलर जोड़ियां मौजूद है  जिनके बीच की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है और इन कपल्स की लव स्टोरी भी फैंस को कपल गोल्स देती हुई नजर आती है  और हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे मौजूद हैं जिनकी प्रेम कहानी बेहद ही दिलचस्प है  और उससे भी ज्यादा शानदार है इनकी मुलाकात की कहानी  तो आइए जानते हैं बॉलीवुड के कुछ  फेमस कपल्स की लव स्टोरी के बारे में

अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी हमारी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक मानी जाती है और अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना को पहली नजर में देखते ही उनके दीवाने हो गए थे और  दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म फेयर शूट के दौरान हुई थी और इसी दौरान अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना की खूबसूरती और अदाओं पर अपना दिल हार बैठे थे  इसके बाद  एक  दो  मुलाकात के बाद ही अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के सामने शादी का प्रपोजल रख दिया था और  ट्विंकल खन्ना ने इस प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया  और  आज इनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ियों में से एक मानी जाती है|

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा निक जोनस की जोड़ी आज के समय में बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक मानी जाती है और इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और इसके बाद निक ने  प्रियंका चोपड़ा को मैसेज किया था कि  वह उनसे मिलना चाहते हैं  और निक जोनस  के इस  मैसेज पर प्रियंका ने  यह कहा था कि,” यह मैसेज मेरी टीम पढ़ सकती है आप मुझे टेक्स्ट क्यों नहीं करते”| बता दे इस बातचीत के बाद इन दोनों की पहली मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे की प्यार में दीवाने हो गए और आज इनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ियों में से एक मानी जाती है|

सैफ अली खान और करीना कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी  हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर और मोस्ट रोमांटिक जोड़ियों में से एक मानी जाती है  और सैफ अली खान करीना कपूर से उस वक्त मिले थे जब  करीना  काफी छोटी थी और   वह अपनी बहन करिश्मा से मिलने सेट पर आया करती थी और इसके बाद फिल्म टशन में  इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों ने शादी रचा कर अपना घर बसा लिया और आज यह कपल दो बेटों के माता-पिता बन चुके हैं|

शाहरुख-गौरी

बॉलीवुड के  रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय और सबसे रोमांटिक जोड़ी में से एक मानी जाती है और वही बात करें इस कपल के लव स्टोरी की तो  जब शाहरुख खान की उम्र महज 18 साल थी तभी एक पार्टी के दौरान शाहरुख खान ने पहली बार गौरी खान को देखा था और 14 साल की गौरी को पहली नजर में देखते ही शाहरुख खान को उनसे प्यार हो गया  और इसके बाद इन दोनों ने धर्म के अंतर को  भूलकर एक दूसरे को अपना लाइफ पार्टनर बनाया और  आज शादी के 30 साल बाद भी यह दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश है |

रणबीर और आलिया

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर और आलिया भट्ट  इन दिनों अपने  लव अफेयर की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में  बने हुए हैं और इन दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ब्लैक के सेट पर हुई थी और उस दौरान आलिया भट्ट की उम्र महज 11 साल थी तो वही रणवीर उन दिनों संजय लीला भंसाली को  असिस्ट कर रहे थे  और  वही  आलिया भट्ट का रणबीर कपूर  पर  बचपन से ही क्रश रहा है   और खबरों की माने तो जल्द ही  रणबीर और आलिया  एक दूसरे के साथ शादी रचाने वाले हैं|

रणवीर और दीपिका

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को  बॉलीवुड का पावर कपल माना जाता है और इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है और अपने एक इंटरव्यू के दौरान  दीपिका ने यह बताया था कि  रणवीर सिंह से उनकी पहली मुलाकात यशराज स्टूडियो में हुई थी उस वक्त रणवीर सिंह दीपिका को पहली नजर में देखते ही उन पर फिदा हो गए थे और इसके बाद  दीपिका भी रणवीर के धीरे-धीरे करीब आने लगी और इन  दोनों ने  अपने प्यार के रिश्ते को शादी का नाम दिया और आज इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ियों में से एक मानी जाती है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड