घर के इस कौने में आईना रखने से शुरू हो जाता हैं बुरा वक़्त, जानिए वास्तु के अनुसार कहाँ रखे आइना

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत में वास्तु को बहुत अधिक महत्व दिया जाता हैं. जब भी कोई व्यक्ति अपना घर बनता हैं या उसे सजाता हैं तो वास्तु का विशेष रूप से ख्याल रखता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि जिस घर में वास्तु के नियमों का पालन नहीं होता हैं वहां सबसे अधिक नेगेटिव एनर्जी उत्पन्न होती हैं. इस नेगेटिव एनर्जी से घर में तरह तरह की परेशानियाँ आने लगती हैं. इसके विपरीत जिस घर में सभी चीजों वास्तु के अनुरूप होती हैं वहां पॉजिटिव एनर्जी ज्यादा होती हैं. ये पॉजिटिव एनर्जी घर में एक अच्छा माहोल बनाए रखती हैं.

बस यही वजह हैं कि हर कोई वास्तु पर इतना जोर देता हैं. आमतौर पर देखा जाता हैं कि लोग घर बनाते समय तो वास्तु का ध्यान रख लेते हैं लेकिन जब बात घर के सामान को सही स्थान पर रखने की आती हैं तो वास्तु के बारे में नहीं सोचते हैं. आपकी ये गलती आपको भारी नुकसान करवा सकती हैं. घर के कमरों की तरह घर में रखे कुछ विशेष सामान का भी सही दिशा में हों बेहद जरूरी होता हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको घर में आइना रखने की सही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं.

दोस्तों आईना एक ऐसी चीज हैं जिसका इस्तेमाल हम दिन में कई बार करते हैं. आईने के अन्दर हम अपना प्रतिबिम्ब देखते हैं. एक तरह से इसमें हमारा एक दूसरा रूप समा जाता हैं. ऐसे में इसे रखने की दिशा और जगह बहुत मायने रखती हैं.

इस जगह ना रखे आइना

वास्तु की माने तो घर की दक्षिण दिशा में आइना कभी नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में सबसे अधिक नेगेटिव एनर्जी होती हैं. ऐसे में जब आप इसके अंदर अपना प्रतिबिम्ब देखते हैं तो ये नेगेटिव एनर्जी आपके अंदर भी आने लगती हैं. फिर इसका नकारात्मक असर आपके कामा उर नेचर पर भी दिखाई देने लगता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि जिस घर में दक्षिण दिशा में आइना लगा होता हैं वहां लड़ाई झगड़े सबसे अधिक होते हैं.

घर के बेडरूम में बिस्तर के ठीक सामने भी आइना नहीं रखना चाहिए. दरअसल इस आईने का दिन में होना कोई नुकसानदायक नहीं हैं लेकिन जब आप रात को सोते हैं तो खुद को आईने में नहीं देखना चाहिए. खासकर कि जब पति पत्नी साथ में सो रहे हो. ऐसे में आपके सुखद रिश्ते को नज़र लग जाती हैं और उसमे दरार आने लगती हैं. इसलिए यदि आपके बेडरूम में बेड के ठीक सामने आइना लगा हैं तो उसे हटा दे या रात में उसके ऊपर काला कपड़ा रखकर उसे ढक दे.

यहाँ आइना रखना होता हैं शुभ

नोट: घर में टुटा आइना कभी ना रखे. आईने को हमेशा साफ़ सुथरा रखे उस पर धूल मिट्टी ना जमने दे.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड