मेष: आज का दिन इन जातकों के लिए कमाई के लिए कठिनाई हो सकती है, इतना ही नहीं परिवारिक जीवन पर आज के दिन पर्याप्त समय दें। बताते चलें कि दफ़्तर में ज़्यादा वक़्त आपके परिवार से आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। आज के दिन आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।
वृष: आज का दिन इन जातकों के लिए अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को खत्म करना चाहिए। आज के दिन आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इसलिए आपके लिए आज का दिन बेहद ख़ूबसूरत रहेगा। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी।
मिथुन: आज के दिन इन जातकों के पास अच्छा समय रहेगा तो इसलिए आप इसका फायदा उठाएं। अपना स्वास्थ अच्छा रहने के लिए आप थोड़ा पैदल सैर करें। आज आप झूठ बोलने से बचें, क्योंकि यह आपके प्रेम-संबंध को बिगाड़ सकता है। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। अपने रिश्ते को कड़वाहट से बचाने के लिए कभी-कभी चुप रहना ही अच्छा है। आज का दिन आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है।
कर्क: आज का दिन इन जातकों के लिए सकारात्मक रहेगा, इस वजह से आपको आत्मविश्वास भी बनी रहेगी। इतना ही नहीं इसके आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं।
सिंह: आज का दिन इन जातकों के लिए अनचाहे काम में दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। काफ़ी समय फोन पर न बिताएं वरना आपके प्रिय नाराज हो जाएंगे।
कन्या: आज का दिन इन जातकों के थोड़ा मुश्किल रह सकता है इसलिए आज ये अपने माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। वो कहते हैं न किअच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं।
तुला: आज का दिन इन जातकों के लिए आर्थिक समस्या उत्पन्न हो सकती है, पारिवारिक सदस्या हो या जीवनसाथी वजह से तनाव बन सकते हैं। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें।
वृश्चिक: आज का दिन इन जातकों के लिए कई समय से अटके मुआवजे और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। संभव है कि दोस्त ही आपको ग़लत रास्ता दिखलाएँ। घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है। आपको महसूस हो सकता है कि आपके जीवनसाथी ने आपको चोट पहुँचाई है।
धनु: आज का दिन इन जातकों के लिए थोड़ा ये ध्यान रखना है कि निवेश में जल्दीबाजी न करें अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे।
मकर: आज का दिन इन जातकों के लिए टेंशन भरा रहेगा, आज इनके कंधे पर कई जिम्मेदारियां रहेगी और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आप अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे।
कुम्भ: आज के दिन इन जातकों को भागाभागी रहेगी, आपकी सेहत बेहद ही दुरूस्त रहेगी इसलिए कोई भी काम करने में आपको मन लगेगा। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।
मीन: इन जातकों के लिए आज का दिन बेहद ही अच्छा रहेगा कोशिश करें कि क़िस्मत के भरोसे न रहे और अपनी सेहत पर ध्यान दें। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। पारिवारिक जीवन को पर्याप्त समय और ध्यान दें।