दिवाली पूजा करने के पहले जरूर करे ये 5 काम, भगवान आपकी जल्दी सुनेंगे

दोस्तों दिवाली एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे बाकी सभी त्योहारों की तुलना में काफी बड़े पैमाने पर मनाया जाता हैं. इस त्यौहार की तैयारियां लोग कई दिनों पहले से ही करने लगते हैं. दिवाली वाले दिन लक्ष्मी माँ और सत्यनारायण की पूजा का बड़ा महत्व होता हैं. ऐसा कहा जात हैं कि इस दिन पूजा पाठ करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती हैं. साथ ही परिवार में सुख और शान्ति बनी रहती हैं. यही वजह हैं कि इस दिन हर कोई भगवान की पूजा पाठ को विशेष महत्व देता हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली पर पूजा पाठ करने के पहले आपको कुछ ख़ास काम जरूर निपटा लेने चाहिए. यदि आप पूजा के पहले इन कामो को नहीं करोगे तो हो सकता हैं कि आपको अपनी पूजा पाठ का उचित फल ना मिले. इसलिए नीचे बताए गए कामो को पूजा के पहले जरूर करे.

1. दिवाली पर पूजा करने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि आप जिस कमरे में पूजा कर रहे हैं वो बिलकुल साफ़ सुथरा हो. वैसे तो दिवाली के पहले आप ने अपने घर की साफ़ सफाई करी ही होगी लेकिन दिवाली आते आते कई बार कमरे फिर से थोड़े गंदे हो जाते हैं. ऐसे में दिवाली वाले दिन पूजा से  पहले कमरे की अच्छे से साफ़ सफाई और झाड़ू पोछा कर लेना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गंदगी नेगेटिव उर्जा को न्योता देती हैं. और जहाँ नेगेटिव उर्जा अधिक रहती हैं वहां भगवान नहीं आते हैं. ऐसे में घर को साफ़ सुथरा बनाकर आप पॉजिटिव एनर्जी ला सकते हैं.

2. पूजा वाले कमरे की सफाई के साथ पूजा घर और भगवान की सफाई का भी विशेष ध्यान रखे. दिवाली वाले दिन भगवान को पानी से नहला के साफ़ जरूर करे. साथ ही भगवान की तस्वीरों को गिले साफ़ कपड़े से पोछ कर चमका दे. इस तराह भगवान भी स्वच्छ और शुद्ध हो जाएंगे.

3. पूजा करने के पहले भगवान और मंदिर को सजाना चाहिए. ये दिन भगवान के लिए भी ख़ास होता हैं. ऐसे में हमें उन्हें और उन्हें घर यानी कि मंदिर को अच्छे से सजाना चाहिए. इसके लिए आप भगवान को दिवाली पर नए कपड़े पहनाए. इस दिन पुराने कपड़े इस्तेमाल ना करे.

4. भगवान, मंदिर और कमरे के साथ आपका भी स्वच्छ और शुद्ध होना आवश्यक हैं. दिवाली की पूजा रात में होती हैं. ऐसे में दिनभर में कई दुसरे कामो के चलते कई बार हम गंदे हो जाते हैं. ऐसे में दिवाली पूजा के कुछ घंटो पहले फिर से स्नान कर लेना चाहिए. खासकर कि यदि आप दिन में शुचालय गए हैं तो पूजा के पहले नहाक्र शुद्ध हो जाना ही उचित रहता हैं.

5. दिवाली वाले दिन होने वाली पूजा के बीच किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आना चाहिए. साथ ही ये पुरे नियम के साथ और सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ होना चाहिए. इसलिए इस पूजा में आप क्या करेंगे और कौन सी सामग्रियों का इस्तेमाल करेंगे इसकी प्लानिंग पहले से ही कर ले. अंतिम समय पर पूजा के बीच कोई बाधा ना डाले ऐसा करना अपशगु माना जाता हैं.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड