इस दुनिया में हर औरत के लिए मां बनना उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास होता है और शादी के बाद जब एक औरत मां बनती है तो पूरा घर खुशियों से भर जाता है| वही बात करें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तो बॉलीवुड में भी कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो कि शादी के बाद मां बन चुकी है और आज मां बनने का सुख मिलने के बाद बेहद खुशी से अपनी जिंदगी बिता रही है| वहीं एक तरफ जहां शादी के बाद मां बनना हर औरत के लिए सौभाग्य की बात होती है वही बॉलीवुड में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी मौजूद है जिनकी शादी को बरसों बीत गए हैं परंतु वो मां बनना नहीं चाहती और हर अभिनेत्री के ऐसा करने के पीछे कोई ना कोई खास वजह है|
आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि शादी के कई सालों बाद अब तक मां नहीं बनी है तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है|
पारुल चौहान
सपना बाबुल का… बिदाई फेम पारुल चौहान का नाम इस लिस्ट में शामिल है| पारुल चौहान टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद मशहूर और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं| वही बात करें पारुल चौहान की निजी जिंदगी की तो इन्होंने साल 2018 में चिराग ठक्कर के साथ शादी रचाई थी और शादी के इतने साल बाद भी पारुल चौहान अब तक मां नहीं बनी है| वही मां ना बनने की वजह बताते हुए पारुल चौहान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,” मैं बच्चे नहीं चाहती और मैं अपने इस फैसले को लेकर स्पष्ट हूं| इस बात को लेकर मैं और मेरे पति भी एक जैसे विचार रखते हैं |ऐसा नहीं है कि मुझे बच्चे पसंद नहीं है लेकिन जब वह किसी और के हो| मेरे ससुराल वाले भी मेरे इस फैसले में सहयोग करते हैं और मैं जैसी हूं वैसी ही हूं..”|
कविता कौशिक
टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कविता कौशिक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और कविता कौशिक ने साल 2017 में रोनिट बिस्वास के साथ शादी रचाया था| कविता की शादी को 5 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है हालांकि अभी तक उनका मां बनने का कोई प्लान नहीं है| 41 साल की कविता कौशिक ने अपने मां ना बनने की वजह बताते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,” मैं अपने बच्चे के साथ अन्याय नहीं करना चाहती और यदि मैं 40 की उम्र में मां बनी तो हम जल्द ही बुढ़ापे को छू चुके होंगे और तब हमारा बच्चा 20 साल का होगा| ऐसे में मैं यह नहीं चाहती कि हमारा बच्चा 20 साल की उम्र में अपने बूढ़े माता-पिता की देखभाल करें”|
आयशा जुल्का
लिस्ट में अगला नाम 90 के दशक की बेहद मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का का शामिल है| आयशा जुल्का ने साल 2003 में समीर वशी के साथ शादी रचाई थी और शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी आयशा जुल्का आज तक मां नहीं बनी| 49 साल की आयशा जुल्का ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने मां न बनने को लेकर कहा था कि,” मेरे कोई बच्चे नहीं है क्योंकि मैं चाहती नहीं थी..| मैं अपना ज्यादातर समय अपने काम और सोशल लाइफ पर खर्च करती हूं और इसी वजह से मैंने यह फैसला लिया था| परिवार वालों ने भी मेरे इस फैसले ने मेरा सपोर्ट किया है”|
रुबीना दिलैक
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा रूबीना दिलाईक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है| रूबीना दिलाईक में साल 2018 में अभिनव शुक्ला के साथ शादी रचाई की और शादी के इतने साल बाद भी रूबीना दिलाईक के मां बनने का कोई प्लान नहीं है| रूबीना दिलाईक ने अपने इस फैसले को लेकर अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,” मुझे ऐसा लगता है कि माता-पिता बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और जब तक आप एक दूसरे को अच्छे से समझ नहीं लेते तब तक बच्चों की प्लानिंग नहीं करनी चाहिए|
विद्या बालन
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है| विद्या बालन में साल 2012 में जाने-माने फिल्म मेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी रचाई थी| वही 43 साल की हो चुकी विद्या बालन की शादी को 10 साल हो गए हैं हालांकि अब तक इनके अंगने में बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी है | विद्या बालन ने माँ न बनने की वजह बताते हुए एक साक्षात्कार में कहा था कि,”मेरे पास बच्चे के लिए समय नहीं है| मैं जिस भी फिल्म में काम करती हूं वह मेरे लिए एक नया बच्चा होता है और ऐसे में मेरे पास 20 बच्चे हैं| फिलहाल मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं|