22 सालों से जिस पति को मृत मानकर पत्नी दो बच्चों के साथ बिता रही है विधवा की जिंदगी ,वो अचानक लौटा इस तरह से

आजकल सोशल मीडिया के जमाने में देश और दुनिया से जुड़ी हर खबर लोगों तक बड़ी आसानी से पहुंच जाती है और वही सोशल मीडिया पर अक्सर ही हमें सच्ची घटना पर आधारित कई अजीबोगरीब इससे भी सुनने को मिलते रहते हैं जिन पर यकीन करना भी कभी-कभी बेहद मुश्किल हो जाता है और आज हम आपको ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला किस्सा बताने जा रहे है जिसे जानने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे|

दरअसल यह किस्सा एक ऐसे शख्स की है जोकि 22 साल पहले अपना घर और अपने परिवार वालों को अकेला छोड़ कर कहीं चला गया था और जब वह काफी दिनों तक अपने घर वापस नहीं आया और ना ही उसे किसी भी तरह का संपर्क हो सका तब उसके घर वालों को ऐसा लगा कि हो सकता है की अब वो शख्स अब इस दुनिया में हो ही ना और उसे सब ने मृत मान लिया था परंतु जब वह व्यक्ति अचानक से ही अपने घर वापस आ गया तब उसे देखने के बाद उसका पूरा परिवार और गांव वाले भी काफी ज्यादा हैरान हो गए|

आपको बता दें ये घटना झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड की है और इन दिनों सोशल मीडिया पर यह किस्सा खूब वायरल हो रहा है और इस पर हर कोई अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहा है| खबरों के मुताबिक जिस व्यक्ति की बात की जा रही है उसका नाम उदय साव है और उदय शादीशुदा भी था| बता दे उदय अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों के साथ खुशी खुशी परिवारिक जिंदगी बिता रहा था लेकिन तभी अचानक गृहस्थ जीवन से उदय का मोहभंग हो गया जिसके बाद उदय ने बिना किसी को कुछ भी बताएं अपने घर परिवार वालों को छोड़कर कहीं दूर चला गया था|

वही जब उदय घर छोड़कर चला गया तब काफी समय तक उसके परिवार वालों ने उसे खोजने की पूरी कोशिश की परंतु सभी कोशिशें नाकामयाब साबित हुई | वही जब कई सालों तक उदय का कोई भी अता पता नहीं मिला तो उसके घर वालों ने यह अंदाजा लगाया कि हो सकता है कि उदय अब इस दुनिया में ना हो और सब ने उसे मृत मान लिया | वही उदय की पत्नी ने भी उदय के इस दुनिया में ना होने की बात मानकर विधवा की तरह अपनी जिंदगी जीना शुरू कर दी और उदय के इस तरह से चले जाने के बाद उसके दोनों बच्चे भी अनाथ हो गए थे| बता दे इस घटना के 22 साल बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सिर्फ उदय का परिवार ही नहीं बल्कि पूरा गांव हैरान रह गया|

दरअसल अपना घर परिवार छोड़ने के बाद उदय एक जोगी बन गया था और वह एक दिन भिक्षा मांगते मांगते उसी गांव में आ पहुंचा जहां पर वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ गया था और इतना ही नहीं उदय खुद जोगी के रूप में अपनी पत्नी के पास जाकर भी भिक्षा मांगने लगा और जब उदय की पत्नी ने उसे देखा तो वो उसे तुरंत ही पहचान ली हालांकि उदय बार-बार इंकार करता रहा कि वह उदय नहीं है लेकिन उसकी पत्नी को पूर्ण विश्वास हो गया था कि जोगी के रूप में उसका पति उदय ही वापस आया है जिसके बाद उदय की पत्नी ने सभी गांव वालों को भी उदय से मिलवाया और सभी उसे पहचान गए| वही जिस उदय को उसके परिवार वाले और पूरे गांव वालों ने मृत मान लिया था उसे अचानक सामने देखकर हर कोई बेहद हैरान रह गया |

वही उदय से मिलने के बाद गांव वालों ने जब उससे पूछा कि वह इतना दिन तक कहां था तब उसने बताया कि 22 साल पहले वो अपना घर परिवार छोड़कर एक सन्यासी बन गया था और उदय ने बताया कि यदि उसे अपनी पत्नी से भिक्षा प्राप्त नहीं होगी तब तक उसकी सन्यासत्व सार्थक नहीं हो सकेगी और इसी वजह से वह अपनी पत्नी से भिक्षा प्राप्त करने के लिए गांव वापस आया था| वही उदय की पत्नी ने उसे रोकने के लिए उससे बहुत आग्रह किया, उसके पैर पड़े ,हाँथ जोड़ लेकिन इसके बावजूद भीे उदय ने घर पर रुकने से इंकार कर लिया लेकिन वह अपनी पत्नी के हाथों से भिक्षा लिए बिना गांव नहीं छोड़ना चाहता था इसी वजह से वह कई दिनों से एक डिग्री कॉलेज में अपनी जिंदगी बिता रहा है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड